डीएनए हिंदी: दिल्ली के बाद कर्नाटक के एक सरकारी स्कूल का शिक्षक (Government School Teacher) शैतान बन गया. उसने पहले तो चौथी क्लास (Student) के छात्र की जमकर पिटाई की. इसके बाद उसे स्कूल की पहली मंजिल से नीचे फेंक कर मौत के घाट उतार दिया. बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां ने आरोपी टिचर को पकड़ा तो उसने बच्चे के साथ भी मारपीट की और फरार हो गया. पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है.
दरअसल ये पूरा मामला कर्नाटक के उत्तरी हिस्से में हगली गांव के प्राथमिक विद्यालय का है. यहां मुथप्पा का टीचर पहली से पांचवी क्लास के बच्चों को पढ़ाता है. रोज की तरह सोमवार को भी बच्चों को पढ़ा रहा था. इसी दौरान किसी बात को लेकर उसने चौथी कक्षा में पढ़ने वाले 10 वर्षीय बच्चे की पिटाई शुरू कर दी. टीचर बच्चे को फावड़े से पीटा. इसके बाद भी मन नहीं भरा तो उसने बच्चे को बालकनी से फेंकर उसे मौत के घाट उतार दिया. बेटे के मौत की खबर सुनते ही उसकी मां स्कूल पहुंची. आरोप है कि यहां स्कूल टीचर मुथप्पा ने बच्चे की मां के साथ भी मारपीट की और फरार हो गया.
हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस
वहीं खबरों की मानें तो पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बच्चे के शव को कब्जे में लेकर महिला को पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं शिक्षक द्वारा बच्चे के हत्या की वजहों का अब तक पता नहीं लग सका है. पुलिस के मुताबिक अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं लगाया जा सका है. हालांकि हत्या की वजह बच्चे की कोई गलती नहीं शिक्षक और परिवार में कोई रंजिश हो सकती है.
बच्चे की मां भी है स्कूल टीचर
बताया जा रहा है बच्चे की मां भी उसी स्कूल में शिक्षक है, जिसमें यह घटना हुई. आरोपी टीचर और महिला गीता भारकर एक दूसरे को अच्छे से जानते भी है. ऐसे में बच्चे की हत्या की वजह उनका आपसी विवाद या कुछ और हो सकता है. पुलिस कारणों का पता नहीं लगा सकी है. वहीं आरोपी टीचर की तलाश जारी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.