कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार का ऐलान, जारी रहेगी बीजेपी नेता प्रवीण नेट्टारू की पत्नी की नौकरी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 28, 2023, 06:43 AM IST

प्रवीण नेट्टारू और नूतन कुमारी (फाइल फोटो)

Praveen Nettaru Wife: पिछली सरकार में दी गई संविदा नौकरियों को बर्खास्त करने के बाद कर्नाटक सरकार ने कहा है कि प्रवीण नेट्टारू की पत्नी नूतन कुमारी को फिर से बहाल किया जाएगा.

डीएनए हिंदी: कर्नाटक में नई सरकार आने के बाद पुरानी बीजेपी सरकार में दी गई संविदा नौकरियों को खत्म कर दिया गया है. इसके तहत 150 से ज्यादा संविदा कर्मी बेरोजगार हो गए हैं. इसी फैसले के चलते भारतीय जनता पार्टी की यूथ विंग के नेता रहे प्रवीण नेट्टारू की पत्नी की नौकरी भी चली गई थी. अब कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने ऐलान किया है कि प्रवीण नेट्टारू की पत्नी नूतन कुमारी की नौकरी बहाल की जाएगी. बीजेपी नेता प्रवीण नेट्टारू की जुलाई 2022 में हत्या कर दी गई थी.

बीजेपी की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष एवं दक्षिण कन्नड़ क्षेत्र से सांसद नलिन कुमार कटील के अनुरोध पर मानवीय आधार पर नूतन कुमारी को संविदा पर नौकरी दी गई थी. राज्य की तत्कालीन बीजेपी सरकार ने 22 सितंबर 2022 को नूतन कुमारी की तत्कालीन मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के कार्यालय में वरिष्ठ सहायक (ग्रुप सी) के रूप में नियुक्ति का आदेश जारी किया था. बाद में नूतन कुमारी के अनुरोध पर उन्हें दक्षिण कन्नड़ उपायुक्त कार्यालय में तैनात किया गया था और वह पिछले साल 14 अक्टूबर से वहां कार्यरत थीं.

यह भी पढ़ें- हाइटेक सुविधाओं के साथ देश की विविधता को जगह, तस्वीरों में देखें लोकतंत्र का नया मंदिर 

बीजेपी सरकार में मिली थी नौकरी
उस समय दिए गए नियुक्ति आदेश में कहा गया था कि नूतन मौजूदा मुख्यमंत्री के पद पर रहने तक या अगले आदेश तक सेवा में रहेंगी. शुक्रवार को नूतन कुमारी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था, क्योंकि वह अस्थायी सेवा पर थीं. बीजेपी नेताओं के हंगामे के बाद मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने ट्वीट किया, 'नई सरकार आने के बाद, सरकारी सेवा से पिछली सरकार द्वारा नियुक्त किए गए अस्थायी कर्मचारियों को बर्खास्त करना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है.'

यह भी पढ़ें- तेलंगाना के सीएम ने PM मोदी को कहा 'माफी का सौदागर', दिल्ली ऑर्डिनेंस को लेकर कसा तंज 

सीएम सिद्धारमैया ने आगे कहा, 'प्रवीण नेट्टारू की पत्नी ही नहीं, 150 से अधिक संविदा कर्मियों को पहले ही सेवा से बर्खास्त किया जा चुका है. इसमें हमारी सरकार की कोई भूमिका नहीं है. इसे एक विशेष मामला मानते हुए, मानवीय आधार पर नूतन कुमारी को फिर से नियुक्त किया जाएगा.' गौरतलब है कि 26 जुलाई 2022 को दक्षिण कन्नड़ जिले के बेल्लारे गांव में हिंदूवादी नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या कर दी गई थी. इस हत्या का आरोप पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कार्यकर्ताओं पर लगा था. मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) कर रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.