डीएनए हिंदी: कर्नाटक कैबिनेट की शुक्रवार को बैठक हुई. इस बैठक में चुनाव के दौरान कांग्रेस द्वारा किए पांचों वादों पर विस्तार से चर्चा हुई. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बताया कि इस दौरान निर्णय लिया गया है कि इन पांचों गारंटियों को इसी वित्तवर्ष में लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कैबिनेटने जाति या धर्म के आधार पर किसी भी भेदभाव के बिना इन 5 वादों (गारंटियों) को लागू करने का निर्णय लिया है.
सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि मैंने और पार्टी अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने गारंटी कार्ड पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. कांग्रेस पार्टी ने जनता से वादे किए थे उन्हें हम पूरी तरह से निभाएंगे. हम सभी वादों को इसी वित्तवर्ष लागू करेंगे. साथ में यह भी सुनिश्चित करेंगे की ये गारंटियां लोगों तक पहुंचे. इसके लिए हमने गारंटी कार्ड बाटेंगें जिससे लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में पता चल सके.
ये भी पढ़ें- बृजभूषण को बड़ा झटका, अयोध्या में होने वाली जनचेतना रैली पर रोक, प्रशासन ने नहीं दी इजाजत
मुख्यमंत्री ने कहा कि 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली योजना का लाभ लोगों को एक जुलाई से मिलेगा. 1 जुलाई से प्रदेश में 20 यूनिट तक बिजली फ्री हो जाएगी. जिन उपभोक्ताओं ने 1 जुलाई तक बिल जमा नहीं किया है उन्हें इसे जमा करना होगा.
उत्तराखंड के इस मंदिर में तीन युगों से जल रही है दिव्य लौ, यहीं हुआ था शिव पार्वती का विवाह
कर्नाटक की जनता मिलेंगे ये फायदे
- 1 जुलाई से हर महीने 200 यूनिट तक बिजली मिलेगी फ्री.
- युवानिधि योजना के तहत 2022-23 में उत्तीर्ण बेरोजगार ग्रेजुएट युवाओं को हर महीने मिलेंगे 3000 रुपये. सरकार यह पैसा सिर्फ 2 साल तक देगी.
- बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को हर महीने 1500 रुपये 24 माह तक मिलेंगे.
- 1 जुलाई से अन्न भाग्य योजना के तहत सभी BPL परिवारों, अंत्योदय कार्ड धारकों को मिलेगा 10 किलो अनाज मुफ्त
- 15 अगस्त से गृह लक्ष्मी योजना के तहत परिवार की महिला मुखिया के लिए 2,000 रुपये मासिक सहायता.
- 1 जून से शक्ति योजना के तहत कर्नाटक में AC लग्जरी बसों के अलावा सार्वजनिक परिवहन की बसों में महिलाएं कर सकती हैं मुफ्त यात्रा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.