क्या है हनुमान चालीसा का विवाद, जिसका PM मोदी ने राजस्थान में किया जिक्र

Written By रईश खान | Updated: Apr 23, 2024, 06:46 PM IST

PM Narendra Modi (File Photo)

Lok Sabha Elections 2024: कर्नाटक का हनुमान चालीसा विवाद एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने जयपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए इस मुद्दे पर कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया. राजस्थान के जयपुर में चुनावी रैली (PM Modi Rajasthan Rally) को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में अपनी आस्था का पालन करना भी मुश्किल हो जाता है और उसके राज में हनुमान चालीसा सुनना भी गुनाह हो जाता है. पीएम मोदी ने कांग्रेस के खिलाफ यह टिप्पणी ऐसे समय कि जबकि देशभर में आज हनुमान जयंती मनाई जा रही है.

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कर्नाटक के हनुमान चालीसा विवाद का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में एक दुकानदार को इसलिए पीटा गया, क्योंकि वो हनुमान चालीसा सुन रहा था. उन्होंने कहा कि आप कल्पना कर सकते हैं कि कांग्रेस राज में हनुमान चालीसा सुनना भी गुनाह है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में रामनवमी की शोभायात्रा पर पत्थरबाजी करने वालों को सरकारी संरक्षण दिया गया था और रामनवमी पर प्रतिबंध लगा दिया था.

प्रधानमंत्री ने कहा, 'इसी कांग्रेस पार्टी ने तुष्टिकरण के लिए मालपुरा, करौली, छबड़ा, टोंक और जोधपुर को दंगों की आग में झोंक दिया था. राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद किसी की हिम्मत नहीं है कि आपकी आस्था पर सवाल उठा दे. उन्होंने कहा, 'अब आप चैन से हनुमान चालीसा भी गाएंगे और रामनवमी भी मनाएंगे, ये भाजपा की गारंटी है.' मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने तो राजस्थान में सीरियल बम धमाकों के दोषियों को बचाने का पाप किया है.


ये भी पढ़ें- केजरीवाल और कविता को नहीं मिली राहत, 7 मई तक बढ़ी न्यायिक हिरासत  


क्या था हनुमान चालीसा का मामला?
कर्नाटक के बेंगलुरु में 7 मार्च को एक मोबाइल दुकानदार तेज आवाज में गाने सुन रहा था. इस बात को लेकर कुछ युवकों की दुकानदार से बहस हो गई थी. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था. जिसमें कुछ युवक दुकानदार से बहस करते नजर आ रहे हैं. दोनों तरफ से बात इतनी बढ़ गई की मारपीट तक पहुंच गई. एक युवक ने मुकेश पर हमला कर दिया.

वारदात के अगले दिन दुकानदार ने बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या से मुलाकात की. इसके बादा तेजस्वी सूर्या ने दाा किया कि दुकानदार ने उन्हें बताया कि वह स्पीकर पर हनुमान चालीसा सुन रहा था. तभी कुछ लोगों ने उसके साथ बहस की. जब उसने स्पीकर बंद नहीं किया तो 6-7 लोगों ने उनके साथ मारपीट की. बीजेपी सांसद ने कहा कि मेरे हस्तक्षेप के बाद आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई. इस मामले की अभी जांच चल रही है.

बता दें कि राजस्थान में कुल 25 लोकसभा सीट हैं. इनमें से 12 के लिए 19 अप्रैल को मतदान हुआ था. बाकी बची 13 सीटों के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा.

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.