डीएनए हिंदी: कर्नाटक में सत्ताधारी भाजपा के लिए बृहस्पतिवार का दिन बेहद खराब रहा. एक भाजपा विधायक के पीसीएस अफसर बेटे को लोकायुक्त की टीम ने 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. प्रशांत को कर्नाटक सोप एंड डिटर्जेंट लिमिटेड (KSDL) के ऑफिस में छापा मारकर रिश्वत के 40 लाख रुपये से भरे तीन बैग के साथ गिरफ्तार किया गया.
यह ऑफिस प्रशांत के पिता भाजपा विधायक एम. वीरुपक्षप्पा (BJP MLA K Madal Virupakshappa) का है, जो KSDL के चेयरमैन भी हैं. वीरुपक्षप्पा कर्नाटक के दावणगेरे जिले की चन्नागिरी सीट से विधायक हैं. लोकायुक्त के अधिकारियों का दावा है कि रिश्वत वीरुपक्षप्पा ने ही मांगी थी, लेकिन उनकी जगह इसे उनका बेटा ले रहा था. इस छापेमारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
पढ़ें- 'आप मुझे दबा नहीं सकते, कोर्ट से बाहर निकलिए' सुनवाई के दौरान किस पर और क्यों गुस्सा हुए CJI DY Chandrachud
पिता की जगह ले रहा था 80 लाख की रिश्वत में से पहली किस्त
PTI ने लोकायुक्त सूत्रों के हवाले से बताया कि प्रशांत बंगलोर वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड (BWSSB) में चीफ अकाउंट ऑफिसर है. सूत्रों ने बताया कि प्रशांत कर्नाटक प्रशासनिक सेवा के 2008 बैच का अधिकारी है. वह साबुन व अन्य डिटर्जेंट बनाने के लिए आवश्यक कच्चे माल खरीदने की डील में एक ठेकेदार से रिश्वत ले रहा था.
रिश्वत में प्रशांत ने 80 लाख रुपये की मांग की थी, जिसमें से 40 लाख रुपये की पहली किस्त बृहस्पतिवार को दी जा रही थी. लोकायुक्त पुलिस ने प्रशांत को गिरफ्तार कर लिया है. इस छापेमारी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोकायुक्त टीम भारी मात्रा में मिले नोटों की गिनती कर रही है और बैग के अंदर भरे नोट दिखा रही है.
पढ़ें- Hathras Gangrape Case: गैंगरेप का आरोप क्यों नहीं साबित हुआ, जानिए 3 आरोपियों के बरी होने के 5 कारण
ठेकेदार ने की थी लोकायुक्त से शिकायत
प्रशांत के रिश्वत मांगने पर ठेकेदार ने इसकी शिकायत लोकायुक्त के यहां की थी. इसके बाद ही प्रशांत को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया. इस जाल के तहत ठेकेदार को रिश्वत की पहली किस्त देने के लिए कहा गया. इसी रिश्वत को लेते समय प्रशांत को गिरफ्तार कर लिया गया. लोकायुक्त के एक वरिष्ठ अधिकारी ने प्रशांत के पकड़े जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि कच्चे माल की खरीद के लिए केएसडीएल के अध्यक्ष वीरुपक्षप्पा की तरफ से रकम हासिल की गई. केएसडीएल अध्यक्ष और पैसे लेने वाला आरोपी आपस में पिता और पुत्र हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.