Karnataka PGCET Results: आज आएगा कर्नाटक पीजीसीईटी 2022 का रिजल्ट, जानिए कैसे करें डाउनलोड

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 29, 2022, 05:29 PM IST

PGCET के कॉमन इंट्रेंस इग्जाम में लाखों परीक्षार्थियों ने भाग लिया था जिनका नतीजा आज आने वाला है.

डीएनए हिंदी: अगर आप KEA PGCET 2023 Result का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर हैं. कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण पोस्टग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2022 (PGCET 2022) का रिजल्ट आज, 29 दिसंबर को घोषित करने वाला है. इसको लेकर बताया गया है कि गुरुवार शाम से छात्र अपनी परीक्षा के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेगे. पीजीसीईटी 2022 रोल नंबर और जन्म तिथि का प्रयोग कर उम्मीदवार वेबसाइट से अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं. 

केईए ने एक अधिसूचना के माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर कर्नाटक पीजीसीईटी परिणाम की तारीख और समय की घोषणा की। उम्मीदवारों को स्कोरकार्ड ऑनलाइन एक्सेस करने के लिए रोल नंबर और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा. 

बता दें कि KEA ने 19 नवंबर को एमई, एमटेक और एमआर्क प्रोग्रामों में प्रवेश के लिए कर्नाटक पीजीसीईटी 2022 परीक्षा का आयोजन किया था. वहीं एमबीए और एमसीए प्रोग्राम के लिए परीक्षा का आयोजन 20 नवंबर को किया गया था. 

बोरे में 1.36 करोड़ रुपये भरे, फिर फरार हो गया आगरा में कैश कलेक्शन कंपनी का कर्मचारी

जानकारी के मुताबिक केईए पीजीसीईटी 2022 का रिजल्ट आज जारी करने के बाद 3 जनवरी से 13 जनवरी, 2023 तक सत्यापन के लिए दस्तावेजों का वेरिफिकेशन शुरू करेगा. रैंक 1 से अंतिम रैंक तक गेट-योग्य उम्मीदवारों का दस्तावेज वेरिफिकेशन 2 जनवरी को केईए बेंगलोर में आयोजित किया जाएगा. दस्तावेज सत्यापन बेंगलोर, मैसूर, बेलगावी, कलबुर्गी, शिमोगा, मैंगलोर, बीजापुर, धारवाड़, देवाणगेरे हेल्पलाइन केंद्रों पर किया जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.