Karnataka में बड़ी साजिश का पर्दाफाश, विपक्षी नेता को HIV संक्रमित करने का आरोप, पुलिस इंस्पेक्टर गिरफ्तार

Written By राजा राम | Updated: Nov 15, 2024, 02:28 PM IST

कर्नाटक के एक बीजेपी नेता पर संगीन आरोप लगा है. SIT द्वारा की जा रही जांच के तहत ये मामला सामने आया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला..

कर्नाटक की राजनीति में एक बेहद चौंकाने वाला मामला आया है, जहां आरोप है कि एचआईवी (HIV) संक्रमित ब्लड का इस्तेमाल कर एक बड़ी साजिश को अंजाम देने की कोशिश की गई. इस मामले में विशेष जांच दल (SIT) ने हेब्बागोडी पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर इयान रेड्डी को गिरफ्तार किया है. इयान रेड्डी पर आरोप है कि उन्होंने बीजेपी विधायक मुनिरत्ना नायडू के साथ मिलकर नेता विपक्ष आर. अशोक को एचआईवी संक्रमित करने की साजिश रची. 

हनी ट्रैप में फंसाने कि साजिश
सूत्रों के अनुसार, इयान रेड्डी और मुनिरत्ना नायडू का रिश्ता लंबे समय से करीबी था. मिली जानकरी के अनुसार रेड्डी ने मुनिरत्ना के विधानसभा क्षेत्र आरआर नगर के अंतर्गत आने वाले कई थानों में काम किया था. जिसके कारण दोनों में काफी नजदीकियां बढ़ गई थी. मुनिरत्ना पर पहले भी कई विवादास्पद आरोप लगते रहे हैं, जिसमें एक महिला द्वारा लगाया गया रेप का आरोप भी शामिल है. महिला ने दावा किया है कि मुनिरत्ना अपने विरोधियों को हनी ट्रैप में फंसाने के लिए एचआईवी संक्रमित महिला का इस्तेमाल कर रहे थे. 

पूर्व पार्षद का खुलासा
इस मामले की जांच के दौरान, पूर्व पार्षद वेलु नायकर ने भी खुलासा किया कि उनकी उपस्थिति में मुनिरत्ना और रेड्डी ने एक युवक को नेता विपक्ष आर. अशोक को एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन देने के लिए उकसाने की कोशिश की थी. वेलु नायकर पहले मुनिरत्ना के करीबी सहयोगी रहे हैं, लेकिन अब उनसे दूरी बना ली है. SIT ने मुनिरत्ना के करीबी सहयोगियों से पूछताछ के बाद रेड्डी के खिलाफ जांच को विस्तार दिया. बीजेपी विधायक मुनिरत्ना के खिलाफ एक अलग मामला रामनगर जिले के कग्गलियापुरा पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है, जिसमें उन पर आईपीसी की कई धाराओं के तहत गंभीर आरोप लगाए गए हैं. महिला का आरोप है कि मुनिरत्ना ने उसे झूठे वादों में फंसाकर कई बार उसका यौन उत्पीड़न किया. 


यह भी पढ़ें : Haryana: हरियाणा में SC आरक्षण में वर्गीकरण लागू, CM Nayab Saini ने पूरा किया अपना चुनावी वादा


और भी चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना
राजनीतिक करियर की बात करें तो मुनिरत्ना कर्नाटक के राजराजेश्वरी नगर से बीजेपी विधायक हैं, जबकि आर अशोक कर्नाटक के वरिष्ठ नेताओं में शामिल हैं. वे सात बार विधायक रह चुके हैं और 2012-2013 में राज्य के डिप्टी सीएम भी थे. वर्तमान में उन्हें नवंबर 2023 में नेता विपक्ष के तौर पर चुना गया था. यह मामला कर्नाटक की राजनीति में बड़े स्तर पर विवाद को जन्म दे रहा है. एसआईटी द्वारा की जा रही जांच के तहत आने वाले दिनों में और भी चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.