Karnataka Road Accident: कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर में बड़ा हादसा, कार और टैंकर की टक्कर में 12 लोगों की मौत

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 26, 2023, 11:28 AM IST

Tamil Nadu Road Accident News Hindi

Chikkaballapur Accident: पुलिस ने बताया कि एसयूवी बागेपल्ली से चिक्कबाल्लापुर जा रही थी तभी चालक ने सड़क पर खड़े एक टैंकर में टक्कर मारी दी जिससे चार महिलाओं समेत 12 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई.

डीएनए हिंदी: कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर में गुरुवार सुबह बड़ा सड़क हादसा (karnataka Road Accident) हुआ है. यहां एक एसयूवी कार सड़क किनारे खड़े एक टैंकर से टक्करा गई. इस हादसे में कार में सवार 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक शख्स गंभी रूप से घायल हो गया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि हादसा चिक्कबल्लापुर शहर के जिला मुख्यालय के बाहरी इलाके में हुआ.

पुलिस ने बताया कि एसयूवी बागेपल्ली से चिक्कबाल्लापुर जा रही थी तभी चालक ने सड़क पर खड़े एक टैंकर में टक्कर मारी दी जिससे चार महिलाओं समेत 12 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसका एक नजदीकी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- इंदिरा गांधी के समय 61 करोड़ में बनना था जमरानी बांध, अब मोदी के शासन में खर्च होंगे 2584 करोड़

दशहरे का जश्न मनाकर लौट रहे 4 लोगों ने गंवाई जान
इससे पहले ओडिशा के नुआपाड़ा जिले में बुधवार तड़के दशहरे का जश्न मनाकर लौट रहे लोगों की बाइकें एक-दूसरे से टकरा गईं, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. खरियार के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अरूप अभिषेक बेहरा कहा कि यह दुर्घटना पश्चिमी ओडिशा जिले के राजपुर के पास बीजू एक्सप्रेसवे पर देर रात डेढ से दो बजे के बीच हुई.

उन्होंने कहा कि विजयदशमी पर रावण दहन देखने के बाद सात लोग दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर लौट रहे थे जिसमें से अधिकतर युवक थे. इसमें एक मोटरसाइकिल पर चार लोग और दूसरी पर तीन लोग सवार थे. इनमें से एक मोटरसाइकल गलत दिशा में चल रही थी और कुछ देर बाद दोनों की टक्कर हो गई. एसडीपीओ ने कहा कि मोटरसाइकिल सवारों में से चार लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य तीन घायलों का इलाज चल रहा है. घायलों में से दो का इलाज बोडेन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है जबकि एक की हालत गंभीर होने से उसे नुआपाड़ा जिला मुख्यालय अस्पताल भेजा गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.