Kashmir में नहीं थम रहा है टारगेट किलिंग का दौर, घाटी छोड़ने को मजबूर हिंदू, क्या करेंगे अमित शाह?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 03, 2022, 02:10 PM IST

कश्मीर घाटी में आतंकियों ने निशाने पर हैं कश्मीरी पंडित. (फोटो-PTI)

कश्मीर घाटी में हत्याओं का सिलसिला नहीं थम रहा है. कश्मीरी पंडित अब पलायन को मजबूर हो रहे हैं.

डीएनए हिंदी: कश्मीर (Kashmir) में टारगेट किलिंग (Target Killing) की घटनाएं थम नहीं रही हैं. कश्मीरी हिंदूओं में आतंकियों का डर इतना फैल गया है कि उन्हें मजबूरन घाटी छोड़नी पड़ रही है. एक महीने में दहशतगर्दों ने 9 लोगों की हत्याएं की हैं.

आतंकवादियों की दहशत की वजह से कश्मीरी पंडित एकसाथ घाटी से पलायन कर रहे हैं. कश्मीरी पंडितों ने ऐलान किया है कि अब एकसाथ पलायन करेंगे. राहुल भट की हत्या के बाद अब बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या कर दी गई. 

लगातार हत्याओं की वजह से कश्मीरी पंडितों ने इमरजेंसी बैठक बुलाई है. इस मीटिंग में कश्मीरी पंडितों ने तय किया है कि घाटी से जिन-जिन इलाकों में कश्मीरी पंडित प्रदर्शन कर रहे थे, उसे तत्काल बंद किया जाएगा. 

Kashmir: पुलिस, टीचर, सरकारी अफसर...फिर टारगेट किलिंग पर उतरे आतंकी, हर दिन दहशत के घेरे में घाटी!

पलायन के अलावा क्या है कश्मीरी पंडितों के पास विकल्प?

कश्मीरी पंडितों ने अपनी बैठक में कहा है कि अब कश्मीर में रह रहे अल्पसंख्यकों के सामने पलायन के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा है. लगातार हत्याओं से कश्मीरी पंडित अपनी जान पर खतरा महसूस कर रहे हैं.

बैंक मैनेजर और मजदूर की एक दिन में हुई हत्या

जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने गुरुवार को एक बैंक मैनेजर को जहां मौत के घाट उतारा वहीं एक मजूदर की भी हत्या कर दी. बडगाम जिले में गुरुवार की रात आतंकवदियों ने दो मजदूरों को गोली मार दी. इस हमले में एक मजदूर की जान चली गई.

मजदूरों को भी नहीं बख्श रहे हैं आतंकी

आतंकी इतनी बौखलाहट में हैं कि वे मजदूरों की भी हत्या कर रहे हैं. आतंकियों ने घाटी में एक बैंककर्मी की हत्या कर दी थी. अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने मध्य कश्मीर जिले के चडूरा इलाके में स्थित ईंट भट्टा पर काम कर रहे दो गैर-स्थानीय मजदूरों पर गोलियां चलाईं. उन्होंने कहा कि ये घटना करीब रात 9 बजकर 10 मिनट पर हुई.

क्यों नहीं थम रही हैं हत्याएं

अधिकारियों ने बताया कि हमले में दिलकुश कुमार और गुरी घायल हुए. उन्होंने बताया कि गुरी को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जबकि 17 वर्षीय दिलकुश ने एसएमएचएस अस्पताल में दम तोड़ दिया. अधिकारियों ने बताया कि दिलकुश कुमार बिहार का रहने वाला था. उन्होंने कहा कि पुलिस इलाके की घेराबंदी कर घटना में शामिल आतंकियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.

बेलगाम आंतकी, क्या करेंगे मनोज सिन्हा-अमित शाह?

कश्मीर घाटी की स्थिति अब संभलती नजर नहीं आ रही है. लगातार बिगड़ते हालात पर केंद्र सरकार चिंता में है. जम्मू-कश्मीर में लगातार बिगड़ते हालात पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करने वाले हैं. गृह मंत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को होने वाली बैठक में NSA अजित डोभाल भी शामिल होने वाले हैं.

Jammu Kashmir: कैसे थमेगी कश्मीरी पंडितों की टारगेट किलिंग? प्रशासन ने उठाए ये कदम

जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्र सरकार और केंद्र शासित प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे. देखने वाली बात यह होगी कि केंद्र सरकार कश्मीर की स्थिति संभालने के लिए क्या कदम उठा रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

kashmir kashmiri pandit Targeted killing