Kashmir: कुपवाड़ा में गश्त कर रहे थे सैनिक, फिसलकर खाई में गिरी गाड़ी, 3 की मौत

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 11, 2023, 11:46 AM IST

कुपवाड़ा में हुआ बड़ा हादसा. (सांकेतिक तस्वीर-PTI)

कुपवाड़ा सेक्टर में LoC के पास जवान गहरी खाई में फिसलकर गिर पड़े. तीनों के शवों को बरामद कर लिया गया है.

डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुपवाड़ा (Kupwara) जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास गश्त के दौरान गाड़ी के गहरी खाई में गिरने से एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (JCO) सहित तीन सैनिकों की मौत हो गई. सेना ने बुधवार को कहा कि मृत सैनिकों के शव बरामद कर लिए गए हैं.

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि जेसीओ और दो अन्य जवान माछिल सेक्टर में नियमित गश्त पर थे, तभी तीनों फिसलकर खाई में गिर गए. तीनों जवान डोगरा रेजीमेंट के थे. गाड़ी बर्फ से भरे ट्रैक से फिसलने के बाद गहरी खाई में गिर गई.

Joshimath Sinking: होटल मालिक का धरना शुरू, पानी का लीकेज हुआ कम, जानिए जोशीमठ में आज क्या हो रहा है

श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने ट्वीट किया, 'अग्रिम क्षेत्र में एक नियमित गश्त अभियान के दौरान एक JCO और दो अन्य जवान बर्फ में फिसलकर गहरी खाई में गिर गए. तीनों बहादुरों के पार्थिव शरीर बरामद कर लिए गए हैं.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.