J&K: कश्मीर में आतंकियों ने मचाई तबाही, CCTV फुटेज में एके-47 और एम4 कार्बाइन के साथ दिखे हमलावर!

Written By आकांक्षा सिंह | Updated: Oct 24, 2024, 09:35 AM IST

Kashmir:  कश्मीर के गंदेरबल जिले में एक आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 7 लोगों की जान गई थी. इस हमले शामिल दो आतंकियों को हथियारों के साथ देखा गया है. यह एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं. 

Kashmir News: कश्मीर के गंदेरबल जिले में 20 अक्टूबर को एक वर्कर्स कैंप पर हुए आतंकवादी हमले में 7 लोग मारे गए. इस हमले में शामिल दो आतंकियों को अमेरिकी निर्मित एम4 कार्बाइन और एके-47 से लैस देखा गया है. यह CCTV कैमरे में कैद हो गया है. मृतकों में बडगाम का एक डॉक्टर भी शामिल है, जबकि अन्य 6 श्रमिक घाटी के बाहर के रहने वाले थे. सभी मृतक एपीसीओ इंफ्राटेक कंपनी के लिए काम कर रहे थे, जो श्रीनगर-सोनमर्ग राजमार्ग पर जेड-मोड़ सुरंग का निर्माण कार्य कर रहे. 

हमला का समय 
हमला उस समय हुआ जब कुछ कर्मचारी डाइनिंग एरिया में बैठे थे और दूसरे डिनर के लिए जा रहे थे. घटना शाम करीब 7:25 बजे हुई. कैंप की जगह सुरंग तक पहुंचने वाली सड़क के ठीक नीचे है, जिसमें एक तरफ बंजर पहाड़ और दूसरी तरफ श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग है. हमले के तुरंत बाद, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी और अन्य सुरक्षा बलों के अधिकारियों के साथ घटनास्थल का दौरा किया. शुरुआती जांच से पता चला है कि हमलावरों ने एक वाहन में ग्रेनेड रखा था और इसके बाद ड्राइवर पर गोलीबारी की.


ये भी पढ़ें- चक्रवाती तूफान 'दाना' की तबाही का काउंटडाउन शुरू, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में अलर्ट जारी, जानें निपटने के लिए क्या है तैयारी?


यहां से घाटी में घुसे थे हमलावर 
घायलों और एक सुरक्षा गार्ड से पूछताछ के दौरान में चला कि कर्मचारियों ने पहले यह समझा कि पटाखे फोड़े जा रहे हैं, लेकिन कुछ ही मिनटों में उन्हें एहसास हुआ कि यह एक आतंकी हमला हुआ है. जहां आतंकी हमला हुआ है वहां से 37 से 40 कारतूस बरामद किए गए हैं, जिससे यह साफ है कि हमलावरों के पास काफी भारी मात्रा में हथियार थे. अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की है, क्योंकि हमलावरों के बारे में कोई ठोस जानकारी अभी तक नहीं  मिली है. पुलिस और सुरक्षा बलों के अधिकारी लगातार घटना वाली जगह पर निजर बनाए रखें हैं. वहीं इस समय यह माना जा रहा है कि हमलावर हाल ही में बांदीपोरा जिले के रास्ते घाटी में घुसे थे. जब हमला हुआ, तब शिविर में 200 से अधिक कर्मचारी और अधिकारी मौजूद थे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.