Pulitzer Prize 2022: 'मुझे अमेरिका जाने से रोका गया', पुलित्जर विजेता कश्मीरी पत्रकार का आरोप

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 19, 2022, 08:46 AM IST

कश्मीरी फोटो पत्रकार सना इरशाद मट्टू द्वारा अपलोड की गई तस्वीर

सना ने दावा किया कि पिछले चार महीनों में यह दूसरी बार है, जब उन्हें विदेश यात्रा पर जाने से रोका गया है.

डीएनए हिंदी: पुलित्जर पुरस्कार विजेता कश्मीरी फोटो पत्रकार सना इरशाद मट्टू ने मंगलवार को कहा कि उन्हें "वैध वीजा और टिकट होने के बावजूद" दिल्ली हवाई अड्डे पर आव्रजन अधिकारियों द्वारा अमेरिकी की उड़ान भरने से रोक दिया गया. 28 वर्षीय सना को समाचार एजेंसी रॉयटर्स के लिए कोविड-19 महामारी से जुड़ी कवरेज के वास्ते पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उन्हें सोमवार को दिल्ली से न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरनी थी.

सना ने ट्वीट किया, "मैं पुलित्जर पुरस्कार प्राप्त करने के लिए न्यूयॉर्क जा रही थी, लेकिन मुझे दिल्ली हवाई अड्डे की आव्रजन डेस्क पर रोक दिया गया और अमेरिका का वैध वीजा और टिकट होने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर नहीं जाने दिया गया."

उन्होंने दावा किया कि पिछले चार महीनों में यह दूसरी बार है, जब उन्हें विदेश यात्रा पर जाने से रोका गया है. सना ने बताया, "यह दूसरी बार है, जब मुझे बिना कारण के रोका गया है. कुछ महीने पहले जो हुआ था, उसके बाद कई अधिकारियों से संपर्क करने के बावजूद मुझे कोई जवाब नहीं मिला. उन्होंने कहा, "पुरस्कार समारोह में शामिल होना मेरे लिए जीवनकाल में एक बार मिलने वाला अवसर था."

भाषा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.