डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर में सेना के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है और दो दिन के भीतर ही सुरक्षाबलों ने कश्मीरी पंडित संजय शर्मा के हत्यारे को मौत के घाट उतार दिया है. पुलिस ने बताया कि पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में कश्मीरी संजय शर्मा का हत्यारा मारा गया है.
कौन थे संजय शर्मा
कश्मीरी पंडित संजय शर्मा बैंक के सुरक्षा कर्मी थे, जिनकी रविवारं को आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय शर्मा ने बताया कि रातभर चली मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी की पहचान शर्मा के हत्यारे के तौर पर हुई है. कुमार ने ट्वीट में कहा, 'पुलवामा में मारे गए आतंकवादी की पहचान आकिब मुश्ताक भट के तौर पर हुई है. वो पहले हिजबुल मुजाहिद्दीन के लिए काम करता था, इन दिनों वो टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) के लिए काम कर रहा था. संजय शर्मा का हत्यारा मारा गया.'
ये भी पढ़ें: मेरठ में 'अंधा कानून', बिस्तर से उठने में असमर्थ बुजुर्ग महिला पर लगा दिया गैंगस्टर एक्ट
ये भी पढ़ें: अदालत पहुंचीं अतीक अहमद की पत्नी, 'नाबालिग बेटों को उठा ले गई UP पुलिस'
पुलिस के अनुसार, एक बैंक के सुरक्षा कर्मी संजय शर्मा पर पुलवामा जिले के अचन इलाके में रविवार को सुबह करीब 11 बजे उनके घर से महज 100 मीटर की दूरी पर नजदीक से गोली चलाई गई, जो उनके सीने में लगी. राहगीर उन्हें एक अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पुलवामा में उनके पैतृक गांव में सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया.
(इनपुट: भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.