सेना के काफिले पर घात लगाकर हमला करने की कायराना हरकत से आतंकी बाज नहीं आ रहे हैं. अब जम्मू-कश्मीर के कठुआ (Kathua Terror Attack) में सोमवार को आतंकियों ने सेना की गाड़ियों को निशाना बनाया है. इस हमले में सेना के 5 जवान शहीद हो गए हैं और 6 घायल हैं. भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की है. आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ जारी है. इससे पहले शनिवार को कुलगाम में भी भारतीय सेना (Indian Army) और आंतकियों के बीच हुई मुठभेड़ में 6 आतंकी मारे गए थे. इस एनकाउंटर में एक सेना का जवान भी शहीद हुआ था.
आतंकियों ने ग्रेनेड से किया हमला
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, आतंकियों ने सेना (Indian Army) के काफिले पर ग्रेनेड से हमला किया है. सेना की गाड़ियां उस वक्त कठुआ के पहाड़ी रास्तों से गुजर रही थीं. हमले की सूचना मिलते ही सेना की एक टुकड़ी और पुलिस की टीम ने आसपास के इलाके की घेराबंदी कर ली है. आसपास के संपर्क मार्गों को भी अलर्ट किया गया है. दोनों ओर से गोलीबारी जारी है.
यह भी पढ़ें: Russia दौरे पर आज रवाना होंगे PM Modi, Putin के साथ कई मुद्दों पर होगी बात, जानें पूरा शेड्यूल
भारतीय सेना ने जारी किया बयान
भारतीय सेना की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 'जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के माछेड़ी इलाके में सेना के काफिले पर आतंकियों ने हमला किया है. यह इलाका भारतीय सेना के 9 कॉर्प्स के अंतर्गत आता है. आतंकियों के हमले के जवाब में हमारे जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की है. फिलहाल ज्यादा डिटेल का हम इंतजार कर रहे हैं.'
यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi ने Manipur-Assam दौरे पर कही ये बात, BJP नेता बोले- नेता प्रतिपक्ष वाली हरकत करें
पिछले दिनों भी कठुआ के के हीरानगर के गांव सैडा सोहल में आतंकियों ने कायराना हरकत की थी. उस वक्त इलाके के एक घर को निशाना बनाया गया था. इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हुआ था जबकि सैन्य बलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया था. दोनों आतंकी पाकिस्तान के थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.