लुंगी और बनियान पहनकर दरोगा ने सुनी महिलाओं की फरियाद, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 06, 2023, 09:12 PM IST

Kaushambi Daroga Viral Video

UP Police Viral Video: चौकी इंचार्ज का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले में ACP ने जांच के आदेश दिए हैं.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से वायरल हो रहे एक वीडियो को देखकर हैरान जाएंगे. यहां बनियान- गमछा पहनकर कुछ महिलाओं की फरियाद सुन रहा. सोशल मीडिया पेज वीडियो के वायरस होते ही लोग दरोगा की अनुशासनहीनता पर सवाल करने लगे. इस मामले के सामने आते ही पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया. इसके बाद मामले की जांच के लिए ASP ने आदेश दिए. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ महिलाएं अपनी फरियाद लेकर चौकी पहुंची हैं. जहां दरोगा बनियान- गमछा पहनकर महिलाओं की शिकायत सुन रहा है. बताया जा रहा है कि कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव की तीन महिलाएं पारिवारिक विवाद को लेकर सिंधिया चौकी पहुंची थीं. जहां पर ज्यादातर सिपाही और थाना प्रभारी आराम फरमा रहे थे.

यह भी पढ़ें: अपनी ही बेटी को 2 साल तक बनाता रहा हवस का शिकार, हैवान बन गया ये पिता  

सिर नीचे कर बात कर रही थी महिलाएं

चौकी प्रभारी आरएन सिंह बनियान और गमछे में बैठे हुए थे, जिन्हें देखकर महिलाएं खुद शर्म से अपना सिर नीचे झुकाकर बात करने लगीं. चौकी इंचार्ज की इस करतूत का वीडियो किसी ने अपने फोन में कैद कर लिया. जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोग कई तरह के सवाल करने लगे. कुछ लोगों ने उन पर कार्रवाई की मांग की तो वहीं कुछ लोगों ने कहा कि ऐसे लोग पुलिस विभाग में क्यों बैठे हुए हैं.

यह भी पढ़ें: विधेयक पास नहीं कर रहे थे राज्यपाल, SC ने कहा, 'गवर्नर को जनता नहीं चुनती' 

ACP ने दिए जांच के आदेश

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने इस वीडियो के वायरल होने के बाद जांच के आदेश दिए. उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो सिंधिया चौकी का है. यह जांच का विषय है कि चौकी इंचार्ज उस समय ऐसी परिस्थितियों में क्यों बैठे हुए थे. जिसमें उन्होंने वर्दी नहीं पहन रखी थी. इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं और जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर-  DNA को फॉलो कीजिए

Kaushambi kaushambi news up police (4005781) viral video dna hindi news up news hindi