Crime News: मृतक के चप्पलों से कैसे खुली मर्डर मिस्ट्री जानकर हैरान रह जाएंगे, कुल्हाड़ी से की थी हत्या 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 09, 2023, 06:26 PM IST

Crime News 

Kaushambi Murder Case: कई बार शातिर से शातिर अपराधी कोई न कोई सुराग छोड़ देते हैं जिससे पूरा केस सुलझ जाता है. ऐसा ही एक केस कौशांबी में हुआ जहां मृतक की चप्पल से पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा. पूरी घटना हैरान करने वाली है.  

डीएनए हिंदी: किसी की चप्पल से मर्डर मिस्ट्री खुल जाए ऐसा शायद ही आपने सुना होगा. हालांकि, ऐसा वाकई में हुआ है जहां मृतक की चप्पल ने कातिलों तक पुलिस को पहुंचा दिया. दरअसल मृतक मोहनलाल की हत्या का एक आरोपी उसकी चप्पल पहन कर घूम रहा था. आसपास के लोग यह देखकर हैरान रह गए और कुछ लोगों को उस पर शक भी हुआ. इसके बाद पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. मोहनलाल की हत्या में 3 लोग शामिल थे जिन्होंने कुल्हाड़ी से उसकी हत्या की थी. पुरानी रंजिश में पल्लेदार की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी और नहर में ले जाकर फेंक दिया था. 20 सितंबर की इस घटना के बाद आरोपियों को लगा कि अब वह कभी नहीं पकड़े जाएंगे.

घटना 20 सितंबर को कौशांबी (उत्तर प्रदेश) के सराय अकिल थाना क्षेत्र के टप्पा गांव के पास की है. मृतक मोहनलाल पल्लेदारी का काम करता था और इसी वजह से गांव के ही कुछ लोगों से उसका विवाद हो गया था. मोहनलाल के पिता ने बताया कि 20 सितंबर को वह लकड़ी लेने के लिए घर से निकला था. अगले दिन नहर के पास उसकी लाश मिलने की खबर मिली. खून से लथपथ उसका शव देखकर परिवार और गांव के लोग हैरान हो गए. गांव में शुरुआत में किसी को आरोपियों पर शक नहीं हुआ था.

यह भी पढ़ें: अजित पवार गुट के सदस्यों की चली जाएगी सदस्यता? सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस

आरोपी इस्लाम यूं आया पुलिस के पकड़ में 
पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी लेकिन हत्या का कोई ठोस सुराग नहीं मिल रहा था. इस बीच आरोपी इस्लाम पर गांववालों को उस वक्त शक हुआ जब वह मोहनलाल की चप्पल पहने नजर आया. परिवार ने भी उसे चप्पल में देखा तो उन्हें शक हुआ. इसके बाद पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो सारा माजरा साफ हो गया. आरोपी ने बताया कि अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसने मोहनलाल की हत्या की थी और उसकी लाश को नहर में फेंक दिया. 

यह भी पढ़ें: 5 राज्यों में हो गया विधानसभा चुनावों का ऐलान, जानें पूरा शेड्यूल

पुरानी रंजिश में कर दी मोहनलाल की हत्या
पुलिस ने बताया कि इस्लाम, हबीबुर्रहमान और दिनेश ने मिलकर मोहनलाल की पुरानी रंजिश में हत्या की थी. इन तीनों के खिलाफ मोहनलाल ने एक केस दर्ज कराया था जिसकी वजह से तीनों उससे नाराज थे. तीनों ने कई बार उसे केस वापस करने की धमकी भी दी थी. हालांकि, जब परिवार और ग्रामीणों के सामने हत्या की बात सामने आई तो हर कोई हैरान रह गया. परिवार का कहना है कि ऐसे छोटे-मोटे झगड़ों की वजह से एक-दूसरे की जान लें, यह किसी ने सोचा भी नहीं था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.