KCR ने लोकसभा चुनाव के लिए किया बड़ा ऐलान- गैर-भाजपाई सरकार बनी तो किसानों को देंगे फ्री बिजली और पानी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 05, 2022, 11:25 PM IST

केसीआर ने कर दिया बड़ा ऐलान

KCR Free Electricity for Farmers: तेलंगाना के सीएम केसीआर ने ऐलान किया है कि अगर 2024 में केंद्र में गैर भाजपाई सरकार बनती है तो किसानों को फ्री बिजली और पानी दिया जाएगा.

डीएनए हिंदी: लोकसभा चुनाव होने में अभी डेढ़ साल से भी ज्यादा वक्त बचा है लेकिन विपक्षी दलों ने अभी से शुरुआत कर दी है. एक तरफ नीतीश कुमार (Nitish Kumar) अलग-अलग नेताओं से मिल रहे हैं. दूसरी तरफ, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) ने ऐलान कर दिया है कि अगर 2024 के लोकसभा चुनाव में गैर-भाजपा सरकार सत्ता में आती है तो देश भर के किसानों को फ्री में बिजली-पानी (Free Electricity and Water) की आपूर्ति की जाएगी. 

मुख्यमंत्री ने निजामाबाद में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के जिला मुख्यालय का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर किसानों को खेतों में पंपिंग सेटों पर मीटर लगाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया. केसीआर ने कहा, 'इस देश के सभी किसान 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद गैर-भाजपाई झंडा फहराएंगे. हम इस गरीब विरोधी, किसान विरोधी, मजदूर विरोधी सरकार को केंद्र से बेदखल कर देंगे और हमारी अपनी सरकार दिल्ली (राष्ट्रीय स्तर) में भी सत्ता में आएगी.' 

यह भी पढ़ें- PM नरेंद्र मोदी का अंग्रेजों पर तंज- जो 250 साल राज करके गए, उन्हें पीछे छोड़कर आगे निकली हमारी इकोनॉमी

सिर्फ़ तेलंगाना देता है दलितों को 10 लाख रुपये
केसीआर ने किसानों से वादा करते हुए कहा, 'मैं देश भर के किसानों को खुशखबरी दे रहा हूं कि अगर आप एक गैर-भाजपा सरकार को चुनेंगे तो तेलंगाना की तरह पूरे देश के किसानों को मुफ्त बिजली और पानी दिया जाएगा.' उन्होंने कहा कि इस देश में ऐसा कोई राज्य नहीं है जो किसानों के अलावा बाकी सब को 24 घंटे गुणवत्तापूर्ण बिजली देता करता हो. तेलंगाना के सीएम केसीआर ने कहा कि तेलंगाना एकमात्र ऐसा राज्य भी है जो हर दलित परिवार को 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देता है. 

एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार उर्वरकों, डीजल और अन्य आवश्यक वस्तुओं की लागत बढ़ाकर किसानों के लिए खेती को मुश्किल बनाने की कोशिश कर रही है, ताकि कृषि भूमि को छीनकर कॉरपोरेट के हवाले किया जा सके. केसीआर के नाम से मशहूर तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र ने एनपीए के नाम पर 12 लाख करोड़ रुपये के कर्ज को बट्टे खाते में डाल दिया है, जबकि वह देश के सभी किसानों को मुफ्त बिजली-पानी देने को तैयार नहीं है, जिसमें केवल 1.45 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे. 

यह भी पढ़ें- देश में 56 प्रतिशत लोग कॉल ड्रॉप से परेशान, नए सर्वे में खुली टेलीकॉम कंपनियों की पोल

केसीआर ने जनता से पूछा कि क्या उन्हें राष्ट्रीय राजनीति में उतरना चाहिए? इस सवाल के जवाब में लोगों के समर्थन पर उन्होंने कहा कि राष्ट्र के लिए लड़ाई तेलंगाना से शुरू होनी चाहिए. उन्होंने कहा, 'मुझे राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश करने का निर्देश देने के लिए आप सभी का धन्यवाद.' केसीआर ने कहा कि देश को ऐसी सरकार की जरूरत नहीं है जो विपक्षी दलों को बांटती है और सरकार गिराने के लिए मवेशियों की तरह विधायकों को खरीदती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

KCR loksabha elections 2024 free electricity Narendra Modi