Kedarnath Yatra: श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी, 26 दिनों बाद फिर खुला केदारनाथ धाम पैदल मार्ग

अनामिका मिश्रा | Updated:Aug 27, 2024, 06:40 AM IST

उत्तराखंड में लैंडस्लाइड होने के बाद केदारनाथ धाम जाने वाले रास्ते बंद कर दिए गए थे. लेकिन, एक बार फिर अब केदारनाथ धाम का पैदल मार्ग खोल दिया गया है.

उत्तराखंड में बीते दिनों में हुई भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन और बाढ़ के चलते पैदल मार्ग बंद कर दिए गए थे. लेकिन, अब एक बार फिर श्रद्धालुओं पैदल मार्ग से  श्रद्धालु केदारनाथ धाम तक पहुंच सकेंगे. 26 दिनों बाद फिर से केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. सोमवार से गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल रास्ते पर अब घोड़ों और खच्चरों की आवाजाही भी शुरू कर दी गई है. 

क्यों बंद हुए थे मार्ग 
दरअसल, बीते 31 जुलाई की रात को उत्तराखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई साथ ही कई इलाकों में लैंडस्लाइड भी हुआ. 19 किलोमीटर का ये मार्ग 29 स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया था और मलबे के कारण सड़कों पर आवाजाही बंद थी.  बात दें, इससे पहले पैदल रास्ते को दुरुस्त कर 16 अगस्त से श्रद्धालुओं की पैदल आवाजाही शुरू कर दी गयी थी. घोड़ों-खच्चरों की आवाजाही शुरू होने से अब अधिक श्रद्धालु केदारनाथ धाम तक पहुंच सकेंगे.


ये भी पढ़ें-Delhi-NCR के कई इलाकों में बरसात का अलर्ट, जानिए यूपी-राजस्थान का हाल 


रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने कहा कि पैदल आवाजाही के बाद अब घोड़ों-खच्चरों के लिए भी पैदल रास्ता खुल चुका है. उन्होंने बताया कि 31 जुलाई को आई आपदा से केदारनाथ धाम तक जाने वाला 19 किलोमीटर लंबा पैदल रास्ता 29 जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गया था. मार्ग पर बारिश के कारण हुए लैंडस्लाइड के कारण हजारों लोग फंस गए थे. सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन के निर्देशन एवं निगरानी में तेजी से काम होने के चलते अब पैदल मार्ग पर घोड़ों-खच्चरों की आवाजाही भी फिर से शुरू हो गई है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

kedarnath news kedarnath yatra kedarnath dham Kedarnath route fully reopened uttarakhand uttarakhand news