Delhi: दिल्ली में एक जनवरी से 450 तरह के मेडिकल टेस्ट होंगे फ्री, दिल्लीवासियों को केजरीवाल सरकार का बड़ा तोहफा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 13, 2022, 01:41 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

Arvind Kejriwal: अभी तक दिल्ली में 212 तरह के टेस्ट मुफ्त हो रहे हैं. इस फैसले का असर दिल्ली के लोगों लोगों को मिलेगा. 

डीएनए हिंदीः दिल्ली की अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार ने नए साल से पहले बड़ा तोहफा दिया है. दिल्ली में 1 जनवरी 2023 से 450 तरह के मेडिकल टेस्ट लोगों के लिए फ्री किए जाएंगे. केजरीवाल सरकार के मोहल्ला क्लीनिक (Mohalla Clinic) और सरकारी अस्पताल में यह टेस्ट मुफ्त होंगे. अभी तक 212 तरह के टेस्ट मुफ्त हो रहे हैं. इस योजना का लाभ दिल्ली के सभी नागरिकों को मिलेगा. केजरीवाल ने कहा कि अब भी बहुत से लोग जब बीमार पड़ते हैं, तो इलाज का खर्चा पूरी तरीके से नहीं उठा पाते. इसी को ध्यान में रखते हुए हमने निर्णय लिया है कि अब लोगों को 400 से ज्यादा मेडिकल टेस्ट मुफ्त में उपलब्ध होंगे.  

सरकार के सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिकों में 238 और जांच मुफ्त करने के स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. हालांकि, उन्होंने कहा कि यह सुविधा दिल्ली के लोगों के लिए उपलब्ध होगी.  हालांकि, अभी मेडिकल टेस्ट के प्रकारों की लिस्ट जारी नहीं की गई है.

11 नए अस्पतालों को होगा निर्माण
दिल्ली सरकार ने हाल में घोषणा की थी कि सरकारी अस्पतालों में अगले साल तक मरीजों के लिए उपलब्ध बेड की संख्या में 10 हजार से ज्यादा का इजाफा कर दिया जाएगा. साथ ही दिल्ली में 11 नए अस्पतालों का निर्माण भी होगा. इनमें से चार अस्पतालों में तीन हजार से बेड होंगे. वहीं, सात अस्पतालों में 6838 आईसीयू बेड की व्यवस्था की जाएगी. इन अस्पतालों का निर्माण इस साल अंत तक ही पूरा हो जाएगा. वहीं, इनमें से कुछ अस्पतालों का निर्माण 2023 में पूरा होगा. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा था कि अस्पताल बढ़ने से लाखों मरीजों को फायदा होगा. जानकारी के मुताबिक, सिरसपुर में 1164 बेडों के अस्पताल का निर्माण हो रहा है. वहीं, ज्वालापुरी, मादीपुर व हस्तसाल (विकासपुरी) के अस्पतालों में लगभग 700 बेड होंगे.  

इनपुट-पीटीआई

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

aam aadmi party aap government Arvind Kejriwal