Kerala के मंदिर में उत्सव के दौरान बड़ा धमाका, 150 लोग घायल, कैमरे में कैद हुआ दर्दनाक हादसा

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: Oct 29, 2024, 12:23 PM IST

केरल के कासरगोड जिले में देर रात एक मंदिर में बड़ी दुर्घटना घट गई. यहां उत्सव के दौरान पटाखों में आग लगने से 150 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

केरल के एक मंदिर में उत्सव के दौरान पटाओं में आग लगने से बड़ा धमाका हो गया. उत्सव के दौरान मंदिर में हजारों की भीड़ जमा थी. इस हादसे में 150 लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं. पुलिस ने घयलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. जानकारी के अनुसार, मंदिर के पास ही पटाखों का गोदाम था जिसमें आग लगने से ये हादसा हुआ.

घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस ने 33 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. इसमें बताया गया है कि 19 लोगों को ऐशल अस्पताल, कन्हानगढ़ में भर्ती कराया गया है, जबकि 12 लोगों को अरिमाला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, अन्य 11 लोगों को नीलेश्वर तालुक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  

 


ये भी पढ़ें-दिल्ली और बिहार समेत कई राज्यों में पटाखों पर पाबंदी, जानें कहां-कैसे जल सकते हैं पटाखे


हादसे में आग इतनी तेजी से फैल गई. इसेक बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. आतिशाबाजी के गोदाम में आग कैसे लगी इसका तो पता नहीं चल सका है.  चिंताजनक स्थिति को देखते हुए कलेक्टर और जिला पुलिस प्रमुख सहित जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, साथ ही अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.