डीएनए हिंदी: केरल गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान केरल के कोल्लम जिले में SFI (स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया) के खिलाफ धरने पर बैठ गए. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पुलिस अधिकारियों पर कानून का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है. उन्होंने वहां पुलिस अधिकारियों को भी फटकार लगाई और अपने सहयोगी को कहा कि प्रधानमंत्री से फोन कर मेरी बात करवाओ. जबकि SFI ने गवर्नर पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने SFI के वर्कर्स को क्रिमिनल कहा. आइए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है...
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, SFI के कार्यकर्ताओं ने शनिवार सुबह उनके काफिले को काले झंडे दिखाए थे. यह देखकर खान ने अपनी कार रोकी और पुलिस के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुए प्रदर्शनकारियों की ओर चल दिए. वह एक कुर्सी पर बैठ गए, जो सड़क के किनारे एक चाय की दुकान से ली गई थी. उन्होंने कहा कि पुलिस SFI के छात्रों को बचा रही है. अगर पुलिस खुद ही कानून तोड़ेगी तो यहां कानून व्यवस्था कौन संभालेगा. इसके बाद पुलिस ने 17 SFI वर्कर्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें: 'हम अभी बात कर रहे' यूपी में सपा के सीट शेयरिंग प्लान की घोषणा पर कांग्रेस ने क्यों दिया ये रिएक्शन
पीएम में से बात करने के लिए बोले केरल के गवर्नर
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एक अधिकारी पर गुस्सा दिखाते हुए कहा कि नहीं मैं यहा से वापस क्यों जाऊंगा, आपने उन्हें यहां सुरक्षा दी है, उन्हें पुलिस की सुरक्षा दी गई है. मैं यहां से नहीं जाउंगा. अगर पुलिस खुद ही कानून को तोड़ेगी तो कानून का पालन कौन कराएगा. इसके साथ प्रदर्शन के दौरान के एक वीडियो में आरिफ मोहम्मद खान अपने सहयोगी को कह रहे हैं कि मोहन अमित शाह साहब से बात कराओ या कोई भी हो उनके यहां और नहीं तो फिर प्राइम मिनिस्टर के यहां बात कराओ.
ये भी पढ़ें: BJP Mission 2024: भाजपा ने घोषित किए लोकसभा चुनाव के प्रभारी, यूपी में पांडा और बिहार में तावड़े को जिम्मेदारी, देखें पूरी लिस्ट
FIR की कॉपी देखने के बाद हटे राज्यपाल
पुलिस ने जब राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को FIR की कॉपी दिखाई, तब वे वहां से उठे. इसके बाद उन्होंने बताया कि वे यहां धरना देने नहीं बैठे थे, वे यहां सिर्फ पुलिस FIR की कॉपी लेने का इंतजार करने बैठे थे. जिसके बाद राज्यपाल खान ने मुख्यमंत्री विजयन की आलोचना की और आरोप लगाया कि वह पुलिस को उन व्यक्तियों को बचाने का निर्देश दे रहे हैं, जिनके खिलाफ आपराधिक मामले लंबित हैं. इस बीच केरल राज्यपाल कार्यालय से एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केरल राजभवन को सूचित किया है कि सीआरपीएफ का जेड+ सुरक्षा कवर माननीय राज्यपाल और केरल राजभवन तक बढ़ाया जा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.