Lok Sabha Elections 2024: Khagaria लोकसभा सीट पर 12 उम्मीदवारों में कौन मारेगा बाजी, देखें सियासी समीकरण

Written By अनुराग अन्वेषी | Updated: Apr 26, 2024, 01:38 PM IST

खगड़िया सीट पर 7 मई 2024 को मतदान होना है.

Khagaria LS Polls: खगड़िया लोकसभा सीट के लिए अब कुल 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. यहां 7 मई 2024 को मतदान होना है. INDI गठबंधन की ओर से सीपीआई (एम) के संजय सिंह चुनाव में उतरे हैं, जबकि एनडीए की ओर से लोजपा (रा) ने राजेश कुमार पर भरोसा जताया है.

खगड़िया लोकसभा सीट के लिए अब कुल 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. यहां INDI गठबंधन की ओर से सीपीआई (एम) के संजय सिंह चुनाव में उतरे हैं, जबकि एनडीए की ओर से लोजपा (रा) ने राजेश कुमार पर भरोसा जताया है. इनके अलवा बहुजन समाज पार्टी के डॉ. रवि कुमार, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के अजय कुमार, आदर्श मिथिला पार्टी के आसिफ इमाम, हिंदुस्तानी पिपुल्स पार्टी की कंचन माला, आम जनता पार्टी राष्ट्रीय के चंद्र किशोर ठाकुर, जन कल्याण पार्टी सेक्युलर के  
पिंकेश कुमार     भी चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. दीनानाथ चंद्रवंशी, प्रियदर्शी दिनकर, रूपम देवी और सोनू कुमार बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस सीट पर 7 मई 2024 को मतदान होना है.


इसे भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: Agra सीट पर बीजेपी, बीएसपी और कांग्रेस-एसपी गठबंधन में त्रिकोणीय मुकाबला


2019 के आम चुनाव में खगड़िया लोकसभा सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार चौधरी महबूब अली कैसर की जीत हुई थी. उन्हें कुल 510193 वोट मिले थे. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी विकासशील इनसान पार्टी के मुकेश सहनी थे. उन्हें कुल 
261623 वोट मिले थे. इस तरह चौधरी महबूब अली कैसर ने 248570 वोटों के अंतर से यह चुनाव जीत लिया था. 2019 के आम चुनाव में खगड़िया संसदीय क्षेत्र के कुल 1676454 वोटरों ने मतदान किया था. इसमें महिला वोटरों की कुल संख्या 790436 थी जबकि पुरुष मतदाता 885983 थे.


इसे भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: Sambhal हॉट सीट पर मुस्लिम कार्ड के सामने संभल पाएगी बीजेपी?


चुनाव आयोग के 2009 के एक आंकड़े के मुताबिक, खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में कुल वोटरों की संख्या 1,342,970 है, जिनमें 6 लाख 30 हजार 898 महिला और 7 लाख 12 हजार 072 पुरुष मतदाता हैं. इस संसदीय क्षेत्र में विधानसभा की 6 सीटें शामिल हैं. ये सीटें हैं - सिमरी बख्तियारपुर, खगड़िया, हसनपुर, बेल्दउर, अलौली (एससी) और परबत्ता. 

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.