डीएनए हिंदी: आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी कांग्रेस को झटका देते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए. शुक्रवार को उन्होंने दिल्ली स्थित बीजेपी हेडक्वार्टर में बीजेपी की सदस्यता ले ली.
किरण कुमार रेड्डी अविभाजित आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं. तेलंगाना से अलग होने से पहले उनकी राज्य में मजबूत पकड़ मानी जाती थी.
किरण कुमार रेड्डी 4 बार विधायक रह चुके हैं. उन्होंने बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा, 'मैंने कभी सोचा नहीं था कि मुझे कांग्रेस छोड़ना पड़ेगा. पार्टी नेतृत्व के गलत फैसलों की वजह से बीजेपी में शामिल हुए हैं.'
इसे भी पढ़ें- अमृतपाल सिंह के पास 'सरेंडर' ही आखिरी रास्ता, नहीं साथ दे रहे 'अपने', कैसे मजबूर हुआ खालिस्तानी? जानिए वजह
क्यों किरण कुमार ने छोड़ा कांग्रेस का साथ?
किरण कुमार रेड्डी ने कहा, 'कांग्रेस हाई कमान के एक के बाद एक गलत फैसलों की वजह से राज्य दर राज्य गंवाते चले गए. हर राज्य में कांग्रेस को झटका लग रहा है. वे लोगों के साथ संवाद नहीं करना चाहते हैं. वे नेताओं से सलाह भी नहीं लेते हैं. यही कहानी पूरे देश की है.'
कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा, 'ऐसी कहावत है कि मेरा राज्य बहुत बुद्धिमान है. वह अपना कुछ भी नहीं सोचता है. वह किसी की सलाह नहीं लेता है.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.