केके पाठक को भारी पड़ी मनमानी! CM नीतीश ने किया ट्रांसफर, जानें किस विभाग में भेजा

Written By रईश खान | Updated: Jun 13, 2024, 11:23 PM IST

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक 

KK Pathak News: केके पाठक को महागठबंधन सरकार के दौरान बिहार के शिक्षा विभाग में एसीएस नियुक्त किया गया था. पदभार संभालते ही उन्होंने शिक्षा विभाग में कई बदलाव किए थे.

बिहार के चर्चित IAS अधिकारी केके पाठक का आखिरकार ट्रांसफर कर दिया गया है. नीतीश सरकार ने उन्हें शिक्षा विभाग से भूमि एवं राजस्व विभाग में भेज दिया है. केके पाठक शिक्षा विभाग में अपने फैसलों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते थे. कई बार उनके फैसलों की वजह से सीएम नीतीश भी खफा नजर आए थे. केके पाठक जून 2023 से शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) के पद पर कार्यरत थे.

जानकारी के मुताबिक, बिहार सरकार ने 8 आईएएस अधिकारियों का तबादला और दो IAS अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. इनमें केकेट पाठक और एस सिद्धार्थ का नाम भी शामिल है. राजकुमार को फिर से भोजपुर और आशुतोष कुमार वर्मा को नवादा का जिलाधिकारी (District Magistrate) बनाया गया है. लोकसभा चुनाव के दौरान इन दोनों डीएम को हटा दिया गया था.

छुट्टी पर गए हैं केके पाठक
IAS अफसरों के ट्रांसफर लिस्ट में सबसे ज्यादा चर्चित नाम केके पाठक का है. खास बात ये है कि उनकी अनुपस्थिति में यह तबादला किया गया है. केके पाठक 28 दिनों की छुट्टी पर हैं. वह 30 जून तक लीव से वापस लौटेंगे. उनकी अनुपस्थिति में एस सिद्धार्थ शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का प्रभार संभाल रहे हैं.


यह भी पढ़ें- RSS की तारीफ, मोदी-शाह पर भड़ास... शिवसेना के दिमाग में किया चल रहा खेल?


केके पाठक को महागठबंधन सरकार के दौरान बिहार के शिक्षा विभाग में एसीएस नियुक्त किया गया था. पदभार संभालते ही उन्होंने शिक्षा विभाग में कई बदलाव शुरू कर दिए थे. छुट्टियों से लेकर अनुपस्थिति तक कई कड़े फैसले लिए. हाल ही में उन्होंने भीषण गर्मी के दौरान स्कूलों की टाइमिंग जरूर बदली थी लेकिन छुट्टियां घोषित नहीं की थी. जिसका नतीजा ये हुआ की लू और प्रंचड़ गर्मी की वजह से स्कूलों में बच्चे बेहोश होने लगे. 

सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष ने इसको लेकर नाराजगी जताई. आखिर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मुख्य सचिव ब्रजेश महरोत्रा को स्कूल बंद करने के निर्देश देने पड़े. तब जाकर बिहार में 30 मई से 8 जून तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.