जानें कौन हैं Navya Haridas, जिन पर बीजेपी ने जताया भरोसा, वायनाड में प्रियंका गांधी को देंगी टक्कर

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: Oct 20, 2024, 07:05 AM IST

वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. जहां कांग्रेस ने इस सीट से प्रियंका गांधी को उम्मीदवार बनाया है, वहीं बीजेपी ने नव्या हरिदास पर भरोसा जताया है.

वायनाड उपचुनाव के लिए सभी राजनेता जोर-शोर से तैयारियों में जुट गए हैं. चुनाव आयोग ने 13 नवंबर को चुनाव और 23 नवंबर को परिणाम जारी करने की घोषणा की है. भाजपा ने  केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए नव्या हरिदास को अपना उम्मीदवार चुना है. इस सीट पर भाजपा की ओर से नव्या का मुकाबला कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा और वामपंथी उम्मीदवार सीपीआई के सत्यन मोकेरी से होने वाला है. 

कौन हैं नव्या हरिदास
नाव्या हरिदास की उम्र 39 साल है. उनके पति का नाम शोभिन श्याम है. नव्या पेशे से एक मकेनिकल इंजीनियर रही हैं.  नाव्या हरिदास ने केएमसीटी इंजीनियरिंग कॉलेज कालीकट विश्वविद्यालय से 2007 में बी.टेक किया है. 2021 में हुए विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने नाव्या को मैदान में उतारा था, लेकिन इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के मुताबिक, नव्या पर कोई आपराधिक मामला नहीं है और ह कुल 1,29,56,264 रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं. 


ये भी पढ़ें-UP By Elections 2024: बसपा ने फूलपुर से बदला प्रत्याशी, शिवबरन पासी की जगह ये अब ये नेता लड़ेंगे उपचुनाव


बता दें कि नव्या हरिदास भाजपा महिला मोर्चा की राज्य महासचिव हैं और कोझिकोड निगम में दो बार पार्षद रह चुकी हैं. वर्तमान में, वह निगम में भाजपा संसदीय दल की नेता के रूप में कार्यरत हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.