डीएनए हिंदीः चमगादड़ को देखने की लोगों दूर भागते हैं. काले रंग के इस जीव से लोग दूर ही रहना पसंद करते हैं. हालांकि छत्तीसगढ़ के कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में एक ऑरेंज कलर का चमगादड़ देखा गया है. इस देखकर एक बार तो लोगों को धोखा हो गया. लोगों को लगा कि शायद किसी ने चमगादड़ पर पेंट कर दिया हो. ऐसा नहीं है इस रंग का चमगादड़ पहली बार सामने आया हो. इससे पहले केरल और ओडिसा में भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं.
कोरोना को लेकर भी लगे आरोप
दुनियाभर में कोरोना के मामले सामने आने के बाद एक्सपर्ट्स ने आशंका जताई थी कि कोरोना के मामले चीन में चमगादड़ खाने के बाद सामने आए हैं. लोगों को कहना है कि चीन में ऑरेंज चमगादड़ का सूप पीया जाता है. तब पाकिस्तानी बॉलर रहे शोएब अख्तर ने चीन पर भड़कते हुए कहा था कि मुझे समझ में नहीं आता है कि ये चीन के लोग चमगादड़ क्यों खाते हैं?
बता दें कि नारंगी रंग के इन चमगादड़ को दुनिया में कम ही देखा जाता है. जनवरी 2021 में यह पश्चिम अफ्रीका देखा गया था. तब कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के एक्सपर्ट ने कहा था कि ये जीव इतने दुर्लभ हैं कि अब तक ज्यादा शोध या इनके बारे में जानकारी नहीं है. रिसर्च में सामने आया कि यह प्रजाति Guinea के निंबा पहाडों पर यह प्रजाति पाई गई है. इस समय चमगादड़ की 1400 प्रजातियों के बारे में जानकारी है लेकिन चमकीले ऑरेंज रंग के बैट की खोज बहुत ही खास है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.