kolkata: महिला के प्राइवेट पार्ट में मिला 2Kg सोना, एयरपोर्ट पर ऐसे खुला राज

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 18, 2022, 01:07 PM IST

gold smuggling

एयरपोर्ट पर चेकिंग एक नियमित प्रक्रिया होती है. कोलकाता एयरपोर्ट पर शनिवार को हुई ऐसी ही नियमित चेकिंग में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है.

डीएनए हिंदी: कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया. एयरपोर्ट पर हमेशा ही विदेश जाने वाले यात्रियों की जांच की जाती है. यही रूटीन चेकिंग का काम शनिवार को भी किया जा रहा था. इस दौरान एक महिला की चेकिंग की गई तो महिला के पास से लगभग 2 हजार ग्राम सोना मिला. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सोना महिला ने अपने प्राइवेट पार्ट औऱ अंडरवियर में छिपाया हुआ था. संदेह होने के बाद चेकिंग में यह खुलासा हुआ. इस पर सुरक्षा अधिकारी भी हैरान हैं. जानिए पूरा मामला-

प्राइवेट पार्ट में छिपा रखा था सोना
रूटीन चेकिंग के दौरान पुलिस अधिकारियों को महिला पर कुछ संदेह हुआ. ऐसे में उसकी अलग से तलाशी ली गई. इस दौरान सामने आया कि महिला ने अपने प्राइवेट पार्ट और अंडरवियर में 1,930 ग्राम सोना छिपा रखा है. इसकी कीमत 96 लाख 12 हजार 446 रुपये बताई जा रही है. यह सब सामने आने के बाद सुरक्षा अधिकारी भी हैरान हैं. अब यह भी शक जताया जा रहा है कि महिला के शरीर में और भी सोना छिपा है. फिलहाल महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां उसकी पूरी तरह जांच की जा रही है. 

60 लड़कियों का MMS वायरल, नहाते हुए बना वीडियो, 8 ने की सुसाइड की कोशिश

अंडरवियर में छिपा रखे थे दो सोने के पैकेट
यह महिला सूडान की नागरिक बताई जा रही है. इसका नाम लैमिस अब्देलराजेग है. वह शनिवार शाम सात बजकर 18 मिनट पर कोलकाता हवाईअड्डे पर उतरी थी. उसके बाद एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन ऑफिस के अधिकारियों ने उसके पासपोर्ट की जांच की. उसे कोलकाता में प्रवेश करने की अनुमति मिल गई, मगर जब महिला यात्री ने एयरपोर्ट के ग्रीन चैनल को पार किया तब एयर इंटेलिजेंस यूनिट के अधिकारियों को महिला की हरकत पर शक हुआ. इसके बाद उन्होंने महिला को गिरफ्तार कर लिया. फिर पूछताछ शुरू हुई. इस दौरान तलाशी लेने पर सोना निकला. तब महिला के अंडरवियर के अंदर दो पैकेट मिले.

ये भी पढ़ें- भारत सरकार ने नामीबिया के चीतों को ही क्यों चुना? इसके पीछे क्या है बड़ा कारण

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.