Kolkata rape-murder case: CBI ने किया अब तक सबसे बड़ा खुलासा, हादसे की रात संजय रॉय को कॉल कर बुलया गया था

सुमित तिवारी | Updated:Sep 14, 2024, 06:00 PM IST

Kolkata rape-murder case: कोलकाता रेप-मर्डर केस में CBI ने चौकाने वाला खुलासा किया है. जांच एजेंसी का दावा है कि घटना वाली रात संजय रॉय को फोन कर अस्पताल बुलाया गया था.

Kolkata rape-murder case: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी और हत्या के मामले की जांच सीबीआई कर रही है. CBI ने अब इस मामले में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा किया है. जांच एजेंसी के मुताबिक जिस रात डॉक्टर महिला के साथ दुष्कर्म और हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया, उस रात मुख्य आरोपी संजय रॉय  को किसी ने फोन कर बुलाया था. 

CBI के सूत्रों ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि जब संजय रॉय की कॉल लिस्ट खंगाली गई तो इस बात का खुलासा हुआ. दैनिक जागरण की वेबसाइट जागरण डॉट कॉम में छपी खबर के मुताबिक वारदात की रात मुख्य आरोपित कोलकाता पुलिस के सिविक वालंटियर संजय रॉय को अस्पताल से किसी ने फोन कर बुलाया था. 

CBI ने इस बात का भी खुलासा किया की संजय रॉय की कॉल लिस्ट निकालने पर ये भी पता चला कि वारदात की रात और सुबह संजय रॉय की किसी से मोबाइल पर कई बार बातचीत हुई थी. अब सीबीआई को उस व्यक्ति के नाम-पते की तलाश है जिसने घटना की रात संजय रॉय को फोन कर अस्पताल बुलाया था. 

बता दें कि कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश के बाद सीबीआई इस घटना की जांच कर रही है और इस घटना की तह तक लगभग पहुंच गई है. सीबीआई इसके पहले भी कई ऐसे खुलासे कर चुकी हैं जो इस केस की उल्झी कड़ी को सुलझाने में काफी मददगार हैं. सीबीआई ने गुरुवार को इस घटना के मुख्य आरोपी संजय रॉय के दांतों के निशान लिए है ऐसा इसलिए क्योकि मृतका डॉक्टर के शरीर पर काटने के निशान पाए गए थे. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Kolkata news Kolkata Rape Murder Case CBI