Kolkata Rape Murder Case: खत्म हुई जूनियर डॉक्टर्स की भूख हड़ताल, CM ममता से मुलाकात के बाद अहम फैसला

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: Oct 22, 2024, 07:13 AM IST

कोलकाता के रेप-मर्डर केस पर जूनियर डॉक्टर्स प्रदर्शन कर रहे थे. सोमवार को ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद डॉक्टर्स ने अपनी भूख हड़ताल को खत्म कर दिया है.

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुए रेप-मर्डर केस में मृतका को अब तक इंसाफ नहीं मिल पाया है. जूनियर डॉक्टर्स लगातार 17 दिनों से आमरण अनशन कर रहे थे. मंगलवार को कोई स्वास्थ्य हड़ताल नहीं होगी. हालांकि, जूनियर डॉक्टर्स का कहना है कि वो अलग-अलग तरीकों से अपना आंदोलन जारी रखेंगे. इस अनशन में कई डॉक्टर्स की तबीयत भी बिगड़ी लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. आखिरकार सोमवार को सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद अब ये आंदोलन खत्म हो गया है. 

सीएम ममता के साथ दो घंटे तक चली बैठक 
17 दिनों से चल रहे जूनियर डॉक्टर्स के प्रदर्शन के बाद सोमवार शाम ममता बनर्जी ने डॉक्टर्स से मुलाकात की. ये बैठक लगभग 2 घंटे तक चली. बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने जूनियर डॉक्टरों से हड़ताल खत्म करने की अपील की. उन्होंने बताया कि उनकी अधिकांश मांगों पर विचार किया जा चुका है. हालांकि, सीएम ने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों की इस मांग कि राज्य के स्वास्थ्य सचिव को हटाया जाए, को खारिज कर दिया. 


ये भी पढ़ें-Maharashtra News: ठाणे में बेकाबू कार ने 21 साल के युवक को कुचला, हुई मौत, आरोपी फरार


डॉक्टर्स ने कही ये बात 
पीटीआई के अनुसार जूनियर डॉक्टरों में से एक देबाशीष हलदर ने कहा, 'आज सीएम के साथ बैठक में हमें कुछ निर्देशों का आश्वासन मिला, लेकिन हमें राज्य सरकार की बॉडी लैंग्वेज पॉजिटिव नहीं लग रही थी.' उन्होंने बताया कि आम लोगों ने अनशन में उनका पूरा समर्थन किया है. साथ ही हमारी मृत बहन के माता-पिता, हमारे बिगड़ते स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हमसे भूख हड़ताल वापस लेने का अनुरोध कर रहे हैं. ऐसे में हमने हड़ताल वापिस ले ली है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.