कोलकाता रेप-मर्डर केस की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं लो रही है. हर दिन केस में नए राज से पर्दा उठ रहा है. CBI सच को सामने लाने के लिए जांच कर रही है. इतने दिनों से चल रही पूछताछ के बाद कल पूर्व प्रिंसिपल समेत छह लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ. हालांकि मुख्य आरोपी का पॉलीग्राफ टेस्ट पोस्टपोन हो गया. बता दें, संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट रविवार को जेल में ही किया जाएगा.
आज होगा संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट
शनिवार को पूर्व प्रिंसिपल समेत छह लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट सीबीआई के दफ्तर में किया गया. मुख्य आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट आज उसी जेल में होगी जहां वो 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है. CBI कई राज से पर्दा उठाना चाहती है जो संजय रॉय के पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद हो सकता है. CBI जानना चाहती है कि उस रात मुख्य आरोपी के साथ कोई और शामिल था, उसने घटना को कैसा अंजाम दिया. फिलहाल CBI ने पूर्व प्रिंसिपल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें-220 रुपये के लिए किया था मर्डर, कोर्ट ने दोनों दोषियों को सुनाई उम्रकैद की सजा
CBI ने दर्ज किया केस
CBI ने पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. उनका बर्ताव शक के घेरे में है. CBI जानना चाहती है कि आखिरकार अस्पताल के मुखिया होने के नाते उन्हें घटना के बारे में कब और कैसा पता चला, रिपोर्ट दर्ज कराने में देरी क्यों हुई? इसके साथ ही सीबीआई ने चार अन्य ट्रेनी डॉक्टर्स का पॉलीग्राफ टेस्ट किया क्योंकि वारदात से पहले उन्हेंने पीड़िता लेडी डॉक्टर के साथ खाना खाया था. ऐसे में वो इश केस से जुड़े कई बड़े सच बता सकते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.