डीएनए हिंदी: राजस्थान के कोटा में आवारा जानवरों के हमले में एक बुजुर्ग की जान चली गई. सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले एक बुजुर्ग पर सांड ने हमला बोल दिया. सांड ने एक नहीं बल्कि तीन-तीन बार बुजुर्ग को मारा. सांड का हमला इतना भीषण था कि अस्पताल पहुंचते-पहुंचते बुजुर्ग की मौत हो गई. सांड का सींग लगने की वजह बुजुर्ग की एक आंख भी बाहर आ गई थी और सींग उनके सिर के आर-पार हो गया था.
रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना 18 दिसंबर यानी रविवार की है. सुबह 6 बजे महेश चंद नाम के बुजुर्ग अपने घर से मॉर्निंग वॉक के लिए थे. कोटा की साबरमती कॉलोनी में घर से थोड़ी ही दूर पर सांड ने उन पर हमला बोल दिया. सांड ने उनपर तीन-चार बार हमला किया. सांड की सींग उनके सिर के आर-पार हो गया और उनकी आंख बाहर आ गई. मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन सांड लगातार हमले करता रहा.
यह भी पढ़ें- कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ का दावा- मेरी रैलियां राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से ज़्यादा पॉपुलर
सांड के हमले में चली गई जान
आखिर में लोगों ने सांड को पत्थरों से मारकर भगाया. तब तक वह महेश चंद को काफी नुकसान पहुंचा चुका था. बताया गया है कि महेश चंद सरकारी स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद से रिटायर हुए थे. उनके बेटे ने बताया कि वह रोज सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए जाया करते थे लेकिन रविवार की मॉर्निंग वॉक उनके लिए आखिरी साबित हो गई और उनकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- Viral Video: बाबा की मांग सुनकर गूगल भी चकराया, सुनकर छूट जाएगी आपकी भी हंसी
आपको बता दें कि देश में आवारा पशुओं की समस्या हर राज्य में बनी हुई है. कहीं आवारा पशु फसलों को खराब करते हैं तो कहीं इंसानों पर हमला कर देते हैं. दिल्ली एनसीआर में इसी तरह इन दिनों कुत्तों का आतंक मचा हुआ है. पालतू कुत्तों के काटने से भी कई लोगों की जान जा चुकी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.