कोटा में स्टूडेंट्स को सुसाइड करने से रोकने के लिए उठाया गया ऐसा कदम, जानकर रह जाएंगे हैरान

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 18, 2023, 03:45 PM IST

Kota Students suicide new Hindi 

Kota News: कोटा में इस साल अब तक 20 छात्रों की आत्महत्या से मौत हो चुकी है. जिसको लेकर कोटा प्रशासन ने चिंता व्यक्त की है.

डीएनए हिंदी: राजस्थान के कोचिंग मंडी यानी कोटा से पिछले कई महीनों से लगातार स्टूडेंट्स की आत्महत्या की कई खबरें सामने आई हैं. कोचिंग और अपने करियर में उलझ कर बच्चे जिंदगी जीना भूल गए हैं. वह अपने रिजल्ट को लेकर इतने टेंशन में आ जाते हैं कि उन्हें मौत के अलावा कुछ और नहीं दिखाई देता है. इस तरह के सुसाइड को रोकने के लिए अब प्रशासन द्वारा कदम उठाया गया है. 

कोटा में लगातार हो रहे कोचिंग छात्रों की खुदकुशी को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर सभी हॉस्टल और पीजी में स्प्रिंग वाले पंखे लगाने के निर्देश दिए हैं. कहा जा रहा है कि अगर इस पंखे में स्टूडेंट आत्महत्या करने की कोशिश करेंगे तो वजन बढ़ते ही ही यह नीचे आ जाता है. इतना ही नहीं बल्कि इसमें अलार्म सिस्टम भी लगाया गया है, जिससे अलार्म बज जाता है.

ये भी पढ़ें- ऋषिकेश के फेमस रामझूला का तार टूटा, पर्यटकों की आवाजाही पर रोक

स्प्रिंग फैन लगाए जाने पर अधिकारी ने कही यह बात

एक अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि कोटा में लगातार हो रहे स्टूडेंट सुसाइड के मामलों को लेकर अब सभी हॉस्टल और सभी पीजी में स्प्रिंग लोडेड फैन लगाए जा रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया पर इस खबर के आने के बाद लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोगों ने प्रशासन के इस फैसले का मजाक बनाया है. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का कहना है कि क्या सुसाइड करने के लिए केवल पंखे का ही इस्तेमाल किया जाता है? 

इसे भी पढ़ें- हिमाचल में कुदरत का कहर, दरकते पहाड़ और उफनती नदियां, 55 दिन में 217 लोगों की मौत, 10,000 करोड़ का नुकसान

कोटा से लगातार आ रही हैं आत्महत्या की खबरें

कोटा में इस साल अब तक 20 छात्रों की आत्महत्या से मौत हो चुकी है. कुछ दिन पहले ही 18 साल के एक छात्र ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी थी. इस महीने कोटा में यह चौथी घटना है. आपको यहां पर बता दें कि पिछले साल कोचिंग हब में छात्रों द्वारा आत्महत्या के करीब 15 मामले सामने आए थे. हर साल बढ़ रहे मौत के आंकड़ों पर कोटा प्रशासन ने चिंता व्यक्त की है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.