लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के चुनाव से पहले सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है. इस बीच उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा विधानसभा के विधायक और जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को लेकर कई तरह की चर्चा है. पिछले दिनों उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद चर्चा थी कि लोकसभा चुनाव 2024 में वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का समर्थन करेंगे. अब उनका एक बयान सामने आया है.
राजा भैया ने लोकसभा चुनाव के बीच बड़ा ऐलान कर दिया है. बेंती में चुनावी बैठक को संबोधित करने पहुंचे थे. इसी दौरान उनके समर्थकों ने किसी भी पार्टी को अपना समर्थन देने की मांग की थी. इस दौरान उन्होंने साफ कर दिया है कि वह इस बार चुनाव में किसी भी दल को समर्थन नहीं करने वाले हैं. उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा,'जनसत्ता दल ना भाजपा को समर्थन देगी, ना ही सपा समर्थन देगी.' उन्होंने कुंडा और बाबागंज की जनता से योग्य उम्मीदवार को वोट देने की अपील की है. इसके साथ उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर कुंडा और बाबागंज विधानसभा की जनता जीत और हार तय करती है. उन्होंने आगे कहा कि आप लोगों के आशीर्वाद से राजनीति की धारा बदल गई है. जनता के सुख-दुख में खड़े होकर हमने दिखाया है कि जनप्रतिनिधि का सही अर्थ क्या होता है.
यह भी पढ़ें: DNA Top News: महाराष्ट्र में PM Modi की ताबड़तोड़ रैलियां, लू से झुलसा दिल्ली-एनसीआर, पढ़ें सुबह की टॉप 5 खबरें
SP, BJP और BSP ने मांगा समर्थन
कुंडा विधायक ने हाल में बताया था कि सपा-बसपा और भाजपा ने उनसे समर्थन मांगा था. मंगलवार को राजा भैया के राजमहल में सपा और भाजपा प्रत्याशी ने मुलाकात कर समर्थन मांगा था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सबसे पहले सपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज ने बेती राजमहल पहुंच राजा भैया से मुलाकात की. उनसे लोकसभा चुनाव के लिए समर्थन मांगा. इसके बाद दोपहर करीब 3 बजे केंद्रीय मंत्री संजीव बलियान और सांसद व कौशांबी भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर राजा भैया के आवास पहुंचे. बातचीत के बाद राजा भैया ने तय किया कि वह किसी का भी समर्थन नहीं करेंगे.
यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश में बस-ट्रक की टक्कर में भीषण हादसा, जिंदा जले 6 लोग और कई घायल
प्रतापगढ़ में खराब करेंगे भाजपा का खेल?
राजा भैया ने जनता से अपने पसंद और विवेक के आधार पर मतदान करने की अपील की है. अब इसके जरिए उन्होंने जनता को क्या संदेश दिया है, ये पता चलना मुश्किल है. कौशांबी लोकसभा सीट का एक बड़ा हिस्सा राजा भैया के प्रभाव में है. प्रतापगढ़ के कुंडा का इलाका भी राजा भैया का माना जाता है. राजा भैया लंबे समय यहां से विधायक है, यहां की जनता उनकी बातों का समर्थन भी करती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.