डीएनए हिंदी: कुछ दिनों पहले ही कुनो नेशल पार्क के चीतों को खुले बाड़े में छोड़ा गया था. अब खबरें आ रही हैं कि कुनो नेशनल पार्क से लगे एक गांव में एक चीते को देखा गया है. इसका वीडियो सामने आने के बाद आसपास के लोग लाठी लेकर चीते को ढूंढ रहे हैं. स्थानीय वन अधिकारियों ने बताया है कि चीते को तलाशा जा रहा है और उसे वापस लाने की कोशिशें की जा रही हैं.
इस चीते को कूनो पार्क से 20 किलोमीटर दूर विजयपुर के झार बड़ोदा गांव में देखा गया है. नामीबिया से लाए गए इस चीते का नाम ओबान है. इस गांव में चीता देखे जाने के बाद मॉनीटरिंग टीम भी पहुंच गई है. इसे खोजने की कोशिश जारी है. चीते की खबर सुनकर आसपास के लोग दहशत में हैं. लोग कोशिश कर रहे हैं कि जल्द से जल्द इसे पकड़ा जा सके.
यह भी पढ़ें- 'बेघर' राहुल गांधी के लिए इस महिला का पसीजा दिल, नाम कर दिया अपना चार मंजिला मकान
जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन
पार्क से इतनी दूर चीते को देखे जाने की खबर मिलने के बाद वन विभाग के होश उड़ गए. वीडियो में देखा जा सकता है कि यह चीता एक खेत के किनारे झाड़ियों में बैठा हुआ था. रेस्क्यू टीम का कहना है कि उसकी तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे सुरक्षित पकड़ लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में BJP नेता राजू झा की हत्या, जमकर बरसी गोलियां, कई घायल
हाल ही में एक मादा चीता साशा की मौत हो गई थी. वह कई दिनों से गुर्दे की बीमारी से परेशान थी. साशा उन 8 चीतों में शामिल थी जिसे पीएम मोदी ने पिछले साल 17 सितंबर को कूनो पार्क में छोड़ा गया था. बता दें कि हाल ही में एक मादा चीता ने कई शावकों को जन्म भी दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.