Sushmita Sen-Dating Lalit Modi: बड़े बिजनेस घराने से है ललित मोदी का ताल्लुक, जानिए कैसे उनके कारण विवादों में घिरी थीं सुषमा स्वराज

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 16, 2022, 12:25 PM IST

Sushmita Sen-Dating Lalit Modi की चर्चाओं के बीच ललित मोदी के पुराने किस्से चर्चा में आने लगे हैं और उनके कारण विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी विवादों में घिर गईं थीं.

डीएनए हिंदी: भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद देश छोड़कर भागे बिजनेसमैन और पूर्व आईपीएल (IPL) कमिश्नर ललित मोदी (Lalit Modi) का विवादों से हमेशा ही गहरा नाता रहा है. अब उन्होंने ही ट्विटर (Twitter) पर ऐलान किया है कि वो बॉलीवुड अभिनेत्री और मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) को डेट कर रहे हैं और जल्द ही उनसे शादी भी करने वाले हैं लेकिन क्या आपको पता है कि जिन ललित मोदी पर देश में भ्रष्टाचार के आरोप हैं और उन्हें कथित तौर पर भगोड़ा तक कहा जाता है वे असल में देश के एक बेहद संपन्न बिजनेसमैन के घराने से ताल्लुक रखते हैं. 

ललित मोदी का सीधा ताल्लुक राजनीतिक घरानों से है और ललित के परिवार का बैकग्राउंड बिजनेस है. उनके पिता कृष्ण कुमार मोदी 2.8 बिलियन डॉलर (लगभग 1 हजार 774 करोड़ रुपए) का कारोबार करने वाले मोदी ग्रुप के प्रेसिडेंट हैं. मोदी एंटरप्राइजेज को केके मोदी ने अपने पिता गूजरमल मोदी के साथ मिलकर आगे बढ़ाया था. 

19 साल में मिस यूनिवर्स, 24 में सिंगल मदर... दमदार है सुष्मिता सेन की पर्सनैल्टी

Lalit Modi के दादा थे सोशल वर्कर

आपको बता दें कि ललित मोदी के दादा राय बहादुर गूजर मूल मोदी देश के जाने-माने उद्योगपति और सोशल वर्कर थे. ललित मोदी के परिवार के रसूख का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दिल्ली के पास बसे शहर मोदीनगर की स्थापना इन्हीं गूजरमल मोदी ने की थी. गूजरमल मोदी का खानदान दुनिया के बड़े बिजनेस घरानों में से एक माना जाता है. ललित मोदी के पिता दादा गूजरमल मोदी पद्मभूषण अवॉर्ड से सम्मानित किए जा चुके हैं.

सुष्मिता पर यूं ही नहीं ललित मोदी हार गए दिल, तस्वीरें ही दीवाना बनाने के लिए काफी

कई तरह के प्रोडक्ट बनाती है मोदी एंटरप्राइजेज

आपको बता दें कि आज की स्थिति में मोदी एंटरप्राइजेज कई तरह के प्रोडक्ट बनाती है. यह कंज्यूमर प्रोडक्ट, नेटवर्क मार्केटिंग, रिटेल, रेस्टोरेंट, एजुकेशन, एंटरटेनमेंट, टी और अन्य पेय पदार्थ, हेल्थ, फैशन, फूड और हॉस्पिटल के क्षेत्र में काम करती है. मोदी ग्रुप का कारोबार भारत के अलावा मिडल ईस्ट अफ्रीका, वेस्ट अफ्रीका, साउथ ईस्ट अफ्रीका, साउथ ईस्ट एशिया, ईस्ट यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अमेरिका और सेंट्रल अमेरिका तक फैला हुआ है और अभी भी यह व्यापार फैल रहा है. 

Lalit Modi-Sushmita Sen Dating: ललित मोदी ने खुलेआम किया प्यार का इजहार, बोले- चांद पर पहुंच गया हूं

सुषमा स्वराज से भी जुड़ा था विवाद 

ललित मोदी भले ही विदेश भाग गए हों लेकिन उनके साथ देश की पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी नेत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) के साथ भी एक विवाद जुड़ा था. सुषमा के पति स्वराज कौशल (Swaraj Kaushal) ने यह स्वीकार लिया था कि वे 22 वर्षों तक ललित मोदी के वकील थे. वहीं यह भी आरोप लगे थे कि ललित मोदी की लीगल टीम में सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी भी शामिल थीं. इसके अलावा सुषमा स्वराज पर ललित मोदी को लंदन से पुर्तगाल जाने में मदद करने और ट्रैवल वीजा दिलाने का आरोप लगा था. 

कौन है ललित मोदी जिस पर भारतीय क्रिकेट में भ्रष्टाचार का आरोप, सुष्मिता सेन से करेगा शादी
 
सुषमा स्वराज के परिवार के साथ ललित मोदी के संदिग्ध रिश्तों को लेकर हमेशा ही मोदी सरकार को विपक्ष निशाने पर लेता रहा है. वहीं अब ललित मोदी सुष्मिता सेन के साथ रिश्ते की बात का ऐलान कर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं और इसके साथ ही उनके भारत में किए गए कथित भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.