डीएनए हिंदी: राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बीते बुधवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. शपथ समारोह में वे अपनी पत्नी राचेल गोडिन्हो (अब राजश्री यादव) के साथ नजर आए. बता दें कि तेजस्वी ने बीते साल ही राजश्री से शादी की थी. इस दौरान पत्नी की जाति को लेकर विपक्ष ने तेजस्वी और उनके पिता लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर एक साथ कई सवाल दागे थे. अब एक इंटरव्यू के दौरान तेजस्वी ने उन सब सवालों का जवाब दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेजस्वी यादव ने अपनी पत्नी को एक आदर्श साथी बताया है. शादी को लेकर परिवार में नाराजगी की बात को पूरी तरह खारिज करते हुए तेजस्वी ने कहा, 'मेरा पूरे परिवार ने इस शादी का समर्थन किया था. किसी को कोई नाराजगी नहीं थी. शादी के साथ जातिवाद को लेकर सवाल उठाने वाले लोगों को भी जवाब मिल गया.'
यह भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक के दामाद की कार ने मारी ऑटो, बाइक में टक्कर, 6 की मौत
कैसा था पिता लालू का रिएक्शन?
डिप्टी सीएम ने कहा, 'मैं एक ऐसा साथी चाहता था जिसके साथ साझेदारी और समझ बन सके, राजश्री बिल्कुल वैसी ही थी. इसके बाद मैंने पिता लालू यादव को इस बारे में बताया. वो अक्सर मुझसे पूछा करते थे कि कोई पसंद हो तो बताना. वहीं, जब मैंने उनसे कहा कि मैं एक लड़की को पसंद करता हूं लेकिन वो ईसाई है तो पापा ने जो कहा वो हर किसी को जानना चाहिए. उन्होंने कहा 'ठीक है' और हमें इससे कोई परेशानी नहीं है.'
यह भी पढ़ें- Fact check: अमूल दूध की थैली पर 'तिरंगा' बना देख भड़के सोशल मीडिया यूजर्स, क्या है वायरल फोटो की सच्चाई?
तेजस्वी यादव ने कहा, 'बिहार की जातिगत जटिलताओं के बीच लोगों को मेरे पिता लालू प्रसाद की यह बात जाननी चाहिए. मेरी बहनों ने अरेंज मैरिज की है लेकिन ऐसा नहीं था कि उन्हें लव मैरिज करने की आजादी नहीं थी. परिवार ने कभी उन्हें मजबूर नहीं किया.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.