Lalu Yadav ने Tejashwi के हाथों में सौंपी RJD की बागडोर, पार्टी के 28वें स्थापना दिवस पर कही ये बड़ी बात

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: Jul 06, 2024, 10:26 AM IST

RJD ने आज, 6 जुलाई को अपना 28वां स्थापना दिवस मनाया. इस दौरान तेजस्वी यादव ने करीब 26 मिनट तक भाषण दिया.

RJD ने आज अपना 28वां स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर पटना में पार्टी ऑफिस में लालू और तेजस्वी यादव को चांदी का मुकुट पहनाया गया. इसके साथ ही लालू प्रसाद यादव ने अब RJD की बागडोर तेजस्वी यादव के हाथों में सौंप दी है. लालू प्रसाद ने पहली बार कहा कि तेजस्वी ही अब इस पार्टी को आगे ले जाएंगे और बिहार में सरकार बनाएंगे. 

RJD का 28वां स्थापना दिवस
पटना में आरजेडी के 28वें स्थापना दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन में पार्टी के सुप्रीमो लालू यादव भी शामिल हुए. लालू प्रसाद यादव ने सार्वजनिक मंच पर पहली बार कहा कि तेजस्वी ही अब पार्टी को आगे ले जाएंगे. इसके साथ ही बिहार में सरकार भी बनाएंगे. माना जा रहा है कि पार्टी की बागडोर अब तेजस्वी ही संभालेंगे.


ये भी पढ़ें-Bihar Bridge Collapse: 15 दिन में गिरे 10 पुल, सीएम Nitish Kumar ने एकसाथ सस्पेंड किए 17 इंजीनियर


बैनर पर तेजस्वी यादव की तस्वारें 
स्थापना दिवस के मौके पर लगाए गए पोस्टर, बैनर में लालू-राबड़ी के अलावा तेजस्वी यादव की ही तस्वीरें दिखई दीं. इसके साथ ही सिर्फ लालू प्रसाद को ही नहीं बल्कि तेजस्वी यादव को भी चांदी का मुकुट पहनाया गया. स्थापना दिवस पर तेजस्वी यादव ने करीब 26 मिनट तक भाषण दिया.  इस भाषण में उन्होंने बताया कि आरजेडी कैसे काम करेगी. 

इस दौरान लालू यादव ने कहा कि, मैं सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से तैयार रहने की अपील करता हूं, क्योंकि चुनाव कभी भी हो सकते हैं. दिल्ली में मोदी सरकार बहुत कमजोर है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.