Lalu Prasad Yadav: लालू प्रसाद यादव अस्पताल से डिस्चार्ज, अब घर पर करेंगे आराम

Written By यशवीर सिंह | Updated: Jul 22, 2022, 02:17 PM IST

लालू यादव

Lalu Prasad Yadav News: लालू प्रसाद यादव की तबीयत अब पहले से बेहतर है. दिल्ली स्थित AIIMS से अब वह अपने घर पहुंच चुके हैं. डॉक्टरों ने लालू यादव को घर पर ही आराम की सलाह दी है.

डीएनए हिंदी: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और RJD के मुखिया लालू प्रसाद यादव की तबीयत में सुधार होने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. लालू यादव अब अपने दिल्ली स्थित आवास पर हैं. डॉक्टरों ने उन्हें घर पर ही बेड रेस्ट की सलाह दी है. आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव पटना स्थित सरकारी आवास में गिर गए थे, जिस वजह से उनके कंधे की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया था. बिहार में पहले उनका एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चला लेकिन अन्य बीमारियों की वजह से उन्हें दिल्ली स्थित AIIMS शिफ्ट करना पड़ा.

लालू यादव के कंधे की हड्डी टूटने के बाद उनकी तबीयत और भी बिगड़ गई थी. पहले जानकारी दी गई थी कि हड्डी टूटने के बाद लालू यादव का शरीर लॉक हो गया है. इस वजह से उनका शरीर भी मूव नहीं कर पा रहा था. किडनी में आई परेशानी की वजह से उनकी परेशानियां और भी ज्यादा बढ़ गईं थी. बिगड़ती तबीयत की वजह से उनका परिवार उन्हें सिंगापुर ले जाना चाहता था लेकिन फिर उन्हें दिल्ली स्थित AIIMS में भर्ती करवाया गया.

पढ़ें- लालू के बड़े बेटे का आरोप, 'पिताजी को एम्स में गीता पाठ से रोका गया, महापाप की सजा इसी जन्म में मिलेगी'

Video: जब 30 साल पहले लालू यादव ने पीरियड्स लीव को दी थी मंजूरी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.