Lalu Yadav in Singapore: लालू यादव किडनी के इलाज के लिए सिंगापुर पहुंचे, राबड़ी-मीसा भी हैं साथ

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 12, 2022, 09:54 AM IST

लालू प्रसाद यादव ने बताया कि वो अब अच्छा फील कर रहे हैं.

Lalu Yadav Kidney Transplant: लालू यादव की किडनी ठीक से काम नहीं कर रही हैं. वह इलाज के लिए सिंगापुर पहुंचे हैं. 

डीएनए हिंदीः आरजेडी प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की हालत में सुधार नहीं हो रहा है. वह इलाज के लिए सिंगापुर पहुंचे हैं. उनके साथ पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती भी मौजूद हैं. सिंगापुर पहुंचने के बाद बेटी रोहिणी ने उन्हें रिसीव किया. पिछले दिनों सीबीआई की विशेष अदालत ने उन्हें इलाज के लिए विदेश जाने की अनुमति दी थी. 
 
किडनी समेत इन बीमारियों से पीड़ित हैं लालू यादव
बता दें कि लालू यादव की किडनी ठीक से काम नहीं कर रही हैं. उनकी दिल्ली एम्स में भी इलाज किया जा रहा था. इसके अलावा वह डाइबिटीज, ब्लड प्रेशर, ह्रदय रोग, थैलीसीमिया, प्रोस्टेट का बढ़ना, यूरिक एसिड के अलावा हड्डियों की बीमारियों से भी पीड़ित हैं. डॉक्टरों की मुताबिक लालू यादव की किडनी सिर्फ 20 फीसदी ही काम कर रही हैं. 

ये भी पढ़ेंः एकनाथ शिंदे ने क्यों की उद्धव ठाकरे से बगावत, नाना पाटेकर को बता दिया राज

बेटी रोहिणी के पास पहुंचे सिंगापुर
बता दें कि लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य सिंगापुर में ही रहती हैं. लालू यादव उनके पास रहकर अपना इलाज कराएंगे. लालू यादव को लंबे समय तक सिंगापुर रहना पड़ सकता है. ऐसे में पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती भी उनके साथ हैं.  लालू परिवार के करीबियों के मुताबिक इलाज कराने जा रहे लालू प्रसाद यादव के साथ 6 लोग सिंगापुर गए हैं. लालू प्रसाद के साथ उनके साले सुभाष यादव और राजद नेता विधान पार्षद सुनील सिंह भी सिंगापुर गए हैं. वहीं दो सेवक भी मौजूद हैं. 

CBI ने चार्जशीट की दायर
लालू यादव के खिलाफ सीबीआई ने पिछले दिनों ही जमीन के बदले रेलवे में नौकरी के मामले में चार्जशीट दायर की है. चार्जशीट में लालू यादव के अलावा उनके परिवार के 16 लोगों का नाम भी शामिल है. लालू यादव पर आरोप है कि उन्होंने रेल मंत्री रहते हुए  पटना के 12 लोगों को ग्रुप डी में चुपके से नौकरी दी और उनसे अपने परिवार के लोगों के नाम पटना में जमीनें लिखवा लीं.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर