Land for Job Case: सीबीआई कोर्ट में आज होगी लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती की पेशी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 15, 2023, 06:30 AM IST

Lalu Yadav Family (File Photo)

Land for JOB Case: आरजेडी नेता राबड़ी देवी सीबीआई कोर्ट के सामने पेशी के लिए दिल्ली पहुंच गई हैं. लालू यादव पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं.

डीएनए हिंदी: लैंड फॉर जॉब केस में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के मुखिया लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को आज सीबीआई कोर्ट के सामने पेश होना है. उनके अलावा आरजेडी नेता राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती की भी पेशी है. इससे पहले इसी केस में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को सीबीआई के सामने पेश होने के लिए तीन बार समन जारी किए जा चुके हैं लेकिन तेजस्वी पेश नहीं हुए हैं. इसी केस के सिलसिले में सीबीआई ने राबड़ी देवी और लालू यादव के परिवार के अन्य लोगों से पूछताछ की थी. लालू परिवार से जुड़े लोगों के कई ठिकानों पर छापेमारी भी की गई है.

सीबीआई कोर्ट में पेशी के लिए बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी दिल्ली पहुंच गई हैं. इससे पहले 6 मार्च को सीबीआई ने पटना में उनके घर पर जाकर 3 घंटे तक पूछताछ की थी. राबड़ी देवी के बाद सीबीआई ने दिल्ली में लालू प्रसाद यादव से भी पूछताछ की थी. 10 मार्च को इसी मामले में ईडी ने कई जगहों पर छापेमारी की, जिसके बाद दावा किया गया कि सैकड़ों करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति का पता चला है.

यह भी पढ़ें- PM मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में 9 अफसरों पर गिरी गाज, डिमोशन या बर्खास्तगी जानें क्या मिलेगी सजा

क्या है मामला?
सीबीआई की स्पेशल जज गीतांजलि गोयल ने इस केस से जुड़े 16 आरोपियों को 27 फरवरी को समन जारी किया था कि वे सभी 15 मार्च को कोर्ट में पेश हों. बता दें कि इस केस में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और इन दोनों की बेटी मीसा भारती समेत कुल 16 लोगों के खिलाफ सीबीआई ने अपनी चार्जशीट दाखिल की है. आरोप है कि लालू यादव के रेलमंत्री रहते कुछ लोगों को गलत तरीके से नौकरियां दी गईं और इसके बदले में उनसे जमीनें ली गईं.

यह भी पढ़ें- 'टेबल तोड़ी रूल बुक फाड़ी, गुंडे हैं कांग्रेसी' उत्तराखंड विधानसभा में जब फूट पड़ा स्पीकर का गुस्सा

सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में आरोप लगाए हैं कि कुछ जमीन मीसा भारती के नाम पर खरीदी गई. इसके अलावा, कुछ जमीन एक कंपनी के नाम पर खरीदी गई जिसमें राबड़ी देवी भी हिस्सेदार थीं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.