Lalu Yadav बोले- BJP और RSS से मेरी पुरानी दुश्मनी है, 2024 में सत्ता से हटाकर रहूंगा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 21, 2022, 09:28 PM IST

लालू यादव

Lalu Yadav on BJP-RSS: आरजेडी चीफ लालू यादव ने नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा है कि वह विपक्ष को एकजुट करने का काम किया है.

डीएनए हिंदी: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू यादव (Lalu Yadav) ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को खुली चुनौती दे डाली है. लालू यादव ने कहा कि वह बीजपी के सामने न तो अब तक झुके हैं और न ही आगे झुकेंगे. बिहार के सीएम और अपने पुराने दोस्त नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की तारीफ करते हुए कहा कि वह अच्छा काम कर रहे हैं. विपक्षी एकता का दावा करते हुए लालू यादव ने कहा कि 2024 में हम सब मिलकर बीजेपी को सत्ता से बाहर फेंक देंगे.

लालू यादव ने विपक्षी दलों के एकजुट होने की वकालत करते हुए कहा, 'मैं और नीतीश कुमार जल्द ही दिल्ली जाएंगे और सोनिया गांधी से मिलेंगे. भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी से भी मिलने का कार्यक्रम है.' लालू काफी लंबे अर्से के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. इस बैठक में शरद यादव और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एवं सभी जिलों से आए नेता शामिल हुए.

यह भी पढ़ें- Punjab में भी CM बनाम गवर्नर, विधानसभा के विशेष सत्र को नहीं मिली अनुमति

'विपक्ष को एकजुट करने में जुटे हैं नीतीश कुमार'
बताया जाता है कि बैठक में लोकसभा और विधानसभा चुनावों में बेहतर प्रदर्शन के लिए भी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ चर्चा की गई. पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने में जुटे हैं. 2024 में सभी विपक्षी दल मिलकर बीजेपी को भगा देंगे. लालू यादव ने कहा, 'बीजेपी और आरएसएस से हमारी पुरानी दुश्मनी है. मैं न तो कभी झूका हूं और ना ही कभी झुकूंगा.'

यह भी पढ़ें- Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए वीर सावरकर! देखें PHOTOS 

विरोधियों द्वारा जंगल राज कहे जाने पर लालू यादव ने कहा, 'बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार आई है, तब से बीजेपी जंगलराज का रट लगा रही है. उनका मकसद सिर्फ महागठबंधन को तोड़ना है. लालू ने आगे कहा, 'बीजेपी दंगाइयों की पार्टी है और हर पार्टी उसके सामने झुकी लेकिन मैंने अब तक ये कभी नहीं किया. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि लालू प्रसाद यादव उनके सामने कभी नहीं झुकेंगे. अगर मैं उनके सामने झुक गया होता तो मुझे जेल नहीं होती. मैं जेल गया लेकिन उनके साथ कभी समझौता नहीं किया.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.