Monsoon session: लोकसभा के बाद अब राज्यसभा में 19 सांसद निलंबित, विपक्ष ने कहा- सस्पेंड कर दिया लोकतंत्र

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 26, 2022, 04:53 PM IST

अगले सप्ताह भी संसद में भड़क सकता है हंगामा (फोटो-PTI)

विपक्ष मानसून सत्र के दौरान संसद में लगातार सरकार को आर्थिक और सामाजिक नीतियों को लेकर घेरने की कोशिश कर रहा है. सरकार का आरोप है कि विपक्ष जानबूझकर किसी भी विषय पर चर्चा नहीं होने दे रहा है.

डीएनए हिंदी: मानसून सत्र के दौरान संसद में विपक्षी दलों का हंगामा लगातार जारी है. सदन के अंदर अनुशासहीनता के आरोप में लोकसभा के बाद मंगलवार को राज्य सभा में भी 19 विपक्षी सांसद निलंबित कर दिए गए.

साथ ही राज्य सभा की कार्रवाई को बुधवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया है. राज्य सभा में की गई कार्रवाई के बाद तृणमूल कांग्रेस के राज्य सभा सांसद डैरेक ओ'ब्रायन ने कहा, सरकार ने लोकतंत्र को निलंबित कर दिया है. लोकसभा में सोमवार को कांग्रेस के 4 सांसदों को पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था.

राज्यसभा की कार्यवाही में इस सप्ताह नहीं ले पाएंगे हिस्सा

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्यसभा के सभापति की तरफ से की गई इस कार्रवाई के बाद अब ये 19 सांसद मौजूदा मानसून सत्र की कार्यवाही में इस सप्ताह में आगे हिस्सा नहीं ले पाएंगे. सभापति के इस कठोर कदम के विरोध में सदन की कार्रवाई लगभग एक घंटे तक बाधित रही. निलंबित सांसदों ने सदन से बाहर जाने से इंकार कर दिया और लगातार विरोध प्रदर्शन में जुटे रहे.

यह भी पढ़ें- UIDAI ने 6 लाख नकली आधार किए नष्ट, ऐसे करें अपना वेरिफिकेशन

विपक्षी दलों की नाराजगी और ज्यादा बढ़ी

लोकसभा के बाद राज्य सभा में भी विपक्षी सांसदों के निलंबन की कार्रवाई के बाद विपक्ष की नाराजगी और ज्यादा बढ़ गई है. विपक्षी दलों ने एक बार फिर सरकार पर विरोधी आवाज को दबाने का आरोप लगाया है. विपक्षी दलों का कहना है कि सरकार आर्थिक और सामाजिक नीतियों पर उठ रहे सवालों का जवाब देने से बच रही है.

लोकसभा स्पीकर ने व्यवहार पर जताई थी चिंता

लोकसभा में सोमवार को कांग्रेस के सांसदों के व्यवहार को लेकर स्पीकर ओम बिड़ला ने बेहद चिंता जताई थी. उन्होंने लगातार चेतावनी के बावजूद कांग्रेस सांसदोंं के बैनर लहराने और स्पीकर की चेयर की तरफ कागज फेंकने के बाद निलंबन की कार्रवाई का आदेश दिया था.

यह भी पढ़ें- 'सत्य' ही इस तानाशाही का अंत करेगा... राहुल गांधी ने PM मोदी पर बोला हमला

ये सांसद किए गए हैं राज्य सभा से निलंबित

विपक्षी सांसद राज्य सभा में जरूरी वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी, GST में बढ़ोतरी को लेकर अर्जेंट चर्चा कराने की मांग कई दिन से कर रहे हैं. इसके चलते लगातार सदन की कार्यवाही बाधित हो रही है.

निलंबित किए गए 19 सांसदों की लिस्ट निम्न है-

1. सुष्मिता देव (Sushmita Dev), तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress)

2. मौसम नूर (Mausam Noor), तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress)

3. शांति छेत्री (Shanta Chhetri), तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress)

4. डोला सेन (Dola Sen), तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress)

5. शांतनु सेन (Santanu Sen), तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress)

6. अभिरंजन बिस्वार (Abhi Ranjan Biswar), तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress)

7. मोहम्मद नदीमुल हक (Md. Nadimul Haque), तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress)

8. एम, हमामेद अब्दुल्ला (M Hamamed Abdulla), द्रमुक (DMK)

9. बी. लिंगायह यादव (B Lingaiah Yadav), तेलंंगाना राष्ट्र समिति (TRS)

10. एए रहीम (A.A. Rahim), CPI(M)

11. रविंद्र वद्दीराजू (Ravihandra Vaddiraju), तेलंंगाना राष्ट्र समिति (TRS)

12. एस. कल्याणसुंदरम (S Kalyanasundaram), द्रमुक (DMK)

13. आर. गिरराजन (R Girranjan), द्रमुक (DMK)

14. एनआर इलांगो (NR Elango), द्रमुक (DMK)

15. वी. शिवदास (V Sivadasan), CPI(M)

16. एम. शनमुगम (M Shanmugam), द्रमुक (DMK)

17. दामोदर राव दिवाकोंडा (Damodar Rao Divakonda), तेलंंगाना राष्ट्र समिति (TRS)

18. संदोष कुमार पी (Sandosh Kumar P), भाकपा (CPI)

19. कनिमोई एवीएन सोमू (Kanimozhi NVN Somu), द्रमुक (DMK)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

monsoon session Parliament modi government congress MP Suspended