Amit Shah ने समझाई आतंकवाद की परिभाषा, कहा- अच्छा और बुरा आतंकवाद एकसाथ नहीं चल सकते

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 21, 2022, 08:30 PM IST

गृह मंत्री ने कहा कि अपराध अब देशों के बीच की सीमाओं से परे हो गया है और इसे भौगोलिक दायरे से ऊपर उठकर देखने की जरूरत है.

डीएनए हिंदी: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शुक्रवार को दुनिया को आतंकवाद की परिभाषा समझाई. उन्होंने कहा कि आतंकवाद को भौगोलिक दायरे से बाहर निकलकर वैश्विक स्तर पर देखने की जरूरत है. उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ साझा लड़ाई पर जोर देते हुए कहा कि अच्छा आतंकवाद, बुरा आतंकवाद, छोटा आतंकवाद और बड़ा आतंकवाद जैसी राय एकसाथ नहीं चल सकती है. शाह इंटरपोल (Interpol) की सालाना आम सभा में बोल रहे थे. उन्होंने कहा, आतंकवाद फैलाना दुनिया में मानवाधिकार का 'सबसे बड़ा हनन' है. इस पर रोक लगाने के लिए इंटरपोल को एक रियल टाइम इंफॉर्मेशन नेटवर्क बनाना चाहिए.

पढ़ें- Diwali 2022: दिल्ली मेट्रो ने त्योहार के लिए बदला टाइम, आखिरी ट्रेन का टाइम देख लें

बिना आपसी सहयोग के सीमा पार आतंक से लड़ाई असंभव

ANI के मुताबिक, शाह ने कहा कि अपराध अब देशों की सीमाओं के दायरे से परे हो गया है. इससे निपटने के लिए पारंपरिक भौगोलिक दायरे से हटकर एकजुट होते हुए काम करना होगा. इसी तरह आतंकवाद से लड़ाई भी इंटरनेशनल लेवल पर आपसी एकजुटता के बिना नहीं हो सकती है. इस एकजुटता के लिए इंटरपोल का होना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद से निपटने के लिए वैश्विक स्तर पर इसकी एक समान परिभाषा बनानी होगी. आप एक ही समय में अच्छा आतंकवाद, बुरा आतंकवाद, छोटा आतंकवाद और बड़ा आतंकवाद जैसे विचार साथ लेकर नहीं चल सकते.

पढ़ें- भड़काऊ भाषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा- सरकारें तुरंत करें कार्रवाई, नहीं तो अवमानना के लिए रहें तैयार

इंटरपोल जैसी संस्था से ही अंतरराष्ट्रीय सहयोग संभव

शाह ने इंटरपोल की तारीफ की. उन्होंने कहा, अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए इंटरपोल जैसी संस्था बेहद अहम है. भारत इंटरपोल के सबसे पुराने सदस्यों में से एक है. पिछले 100 साल में इंटरपोल 195 देशों की मौजूदगी वाला प्रभावी मंच बना है, जिसने वैश्विक अपराध को रोकने में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा, मैं दुनिया भर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में इंटरपोल की कोशिशों की सराहना करता हूं.

पढ़ें- Maharashtra में किसी भी केस की जांच कर सकेगी CBI, एकनाथ शिंदे ने पलटा उद्धव ठाकरे का फैसला

भारत में 25 साल बाद हुई है इंटरपोल की आम सभा

इंटरपोल की 90वीं आम सभा 18 से 21 अक्टूबर तक दिल्ली में आयोजित की गई. भारत में करीब 25 साल बाद यह आयोजन हुआ है. इससे पहले 1997 में भारतीय धरती पर इंटरपोल की आम सभा का आयोजन किया गया था. इस आम सभा में इंटरपोल के 195 मेंबर कंट्रीज के मंत्री, पुलिस व खुफिया चीफ हिस्सा लेने पहुंचे हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर 

Amit shah amit shah latest news amit shah news Interpol General Assembly