WBSSC SCAM: अर्पिता के घर क्या 'लव, सेक्स और राजनीति' का भी था खेल, छापे में 50 करोड़ के साथ मिले सामान से उठा सवाल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 29, 2022, 07:27 PM IST

ममता बनर्जी के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) की 'अंतरंग दोस्त' अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) एक्ट्रेस भी रह चुकी हैं. उनके घर पर छापे के दौरान 50 करोड़ रुपये के अलावा 'SEX TOYS' भी मिलने की सूचना है, जिनसे कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं.

डीएनए हिंदी : पश्चिम बंगाल (West Bengal) के एसएससी शिक्षक भर्ती घोटाले (WBSSC scam) में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) और एक्ट्रेस अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) बुरी तरह फंस गए हैं. इन दोनों की 'अंतरंगता' सभी के बीच जाहिर है, लेकिन एक अन्य बंगाली एक्ट्रेस श्रीलेखा मित्रा (Sreelekha Mitra) के एक ट्वीट ने कुछ अलग ही माहौल बना दिया है.

दरअसल, तृणमूल कांग्रेस (Trinmool Congress) के पूर्व महासचिव पार्थ की करीबी अर्पिता के फ्लैट्स पर हुई छापेमारी में करीब 50 करोड़ रुपये की नकदी और 4 करोड़ रुपये की गोल्ड ज्वैलरी, गोल्ड बार समेत कई अन्य कीमती वस्तुएं बरामद हुई हैं. इस बरामदगी की तस्वीरें और वीडियो भी खूब सार्वजनिक हुए हैं, लेकिन दावा किया जा रहा है कि इस छापे में अर्पिता के फ्लैट से बहुत सारे 'सेक्स टॉयज' भी बरामद हुए हैं. श्रीलेखा ने अपने ट्वीट में इन्हीं सेक्स टॉयज की तरफ इशारा करते हुए पार्थ चटर्जी को सेक्स का दीवाना बताया है. 

Zee News की रिपोर्ट के मुताबिक, इस सरप्राइज करने वाली इन्फॉर्मेशन के बाद सभी हैरान रह गए हैं. अर्पिता और पार्थ चटर्जी इस समय शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोपियों के तौर पर हिरासत में हैं. 

यह भी पढ़ें- अस्पताल पहुंचते ही फूट-फूटकर रोने लगी अर्पिता मुखर्जी, पार्थ चटर्जी बोले- मैं साजिश का शिकार

 

सेक्स टॉयज मिलने से उठे कई सवाल

अर्पिता के घर कई तरह के सेक्स टॉयज मिलने से अब यह मामला 'लव, सेक्स और राजनीति' का बन गया है. इससे कई तरह के सवाल उठे हैं. ये सेक्स टॉयज अर्पिता के घर कौन लाया था? इनका क्या उपयोग हो रहा था? किसने अर्पिता को ये टॉयज दिए हैं? क्या उसने ऑनलाइन ऑर्डर देकर इन्हें मंगाया है? इन्हें खरीदने का कारण क्या था? ये अर्पिता के हैं या उस मिस्ट्री वुमन के, जिसका जिक्र अर्पिता ने जांच एजेंसी के सामने पार्थ चटर्जी की बेहद अंतरंग दोस्त के तौर पर अपने घर लगातार आने-जाने और बरामद हुए कैश की देखरेख करने वाली के तौर पर किया है.

यह भी पढ़ें- Partha Chatterjee की एक और दोस्त पर ED की नजर! पासपोर्ट से मिली महत्वपूर्ण जानकारी

नवविवाहित जोड़े को मिलने वाला चांदी का कटोरा भी बरामद

एक चांदी का कटोरा भी बरामद हुआ है. चांदी का कटोरा बेहद कीमती नहीं होता है, लेकिन बंगाली समुदाय में चांदी का कटोरा नवविवाहित जोड़ी को देने की परंपरा प्राचीनकाल से है और इसकी बेहद मान्यता है. इसे अगली पीढ़ी के लिए शुभकामना का प्रतीक माना जाता है. इस कटोरे के अर्पिता के फ्लैट में मिलने से यह कंफ्यूजन भी पैदा हो गया है कि आखिर वहां नवविवाहित जोड़ी कौन सी थी?

यह भी पढ़ें- अर्पिता मुखर्जी की इन 4 कारों की तलाश कर रही है ED, गाड़ियों में भरा है करोड़ों का कैश

हिरासत में मीडिया के सामने रोने लगी अर्पिता, पार्थ बोले- मैं साजिश का शिकार

शुक्रवार को अर्पिता मुखर्जी और पार्थ चटर्जी को लेकर जांच एजेंसी के अधिकारी कोलकाता के ईएसआई अस्पताल पहुंचे. नियमित जांच के लिए जैसे ही टीम अर्पिता मुखर्जी के साथ अस्पताल पहुंची वह फूट-फूटकर रोने लगी. अर्पिता मुखर्जी ने ईडी की गाड़ी से बाहर आने से ही इनकार कर दिया. हालत ऐसी हो गई कि ईडी और सुरक्षाबलों की महिला कर्मियों ने उन्हें खींचकर गाड़ी से बाहर निकाला.

उधर, अर्पिता के बाद पार्थ चटर्जी को लेकर एजेंसी की एक दूसरी गाड़ी अस्पताल पहुंची. पार्थ चटर्जी को व्हीलचेयर पर ले जाया गया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से सिर्फ़ एक लाइन में कहा, 'मैं साजिश का शिकार हूं'. हालांकि, उनका एक लाइन का यही जवाब राजनीतिक हलकों की तीखी प्रतिक्रियाओं को भड़काने के लिए काफी था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.