JNU Clash: छात्र गुटों के बीच मारपीट में 2 घायल, यूनिवर्सिटी कैंपस में बाहर से भी बुलाए गुंडे

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 10, 2022, 07:47 PM IST

लड़ाई का कारण दो हॉस्टल के छात्रों को बीच हुए विवाद को बताया जा रहा है. हालांकि यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने कोई बयान नहीं दिया है.

डीएनए हिंदी: जवाहरलाल नेहरू यूनिवसिर्टी परिसर (JNU Campus) में छात्र गुट बृहस्पतिवार को एक बार फिर आपस में भिड़ गए हैं. दो छात्र गुटों के बीच जमकर हुई मारपीट के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर भी सामने आए हैं. जानकारी के मुताबिक, दो अलग-अलग हॉस्टल के छात्रों में आपसी कहासुनी के बाद लड़ाई शुरू हुई, जो बाद में दो गुटों के बीच झगड़े में बदल गई. एक गुट पर बाहर से गुंडे बुलाने का भी आरोप लगा है. इस झगड़े में दो छात्रों के घायल होने की खबर है. अभी तक पुलिस को किसी तरह की शिकायत छात्र गुटों या यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से नहीं दी गई है.

पढ़ें- Twitter के बाद मेटा में शुरू छंटनी का दौर, क्यों एलन मस्क की राह पर चले मार्क जुकरबर्ग?

विवाद किस बात पर शुरू हुआ, इसकी खबर नहीं

जानकारी के मुताबिक, ताप्ती हॉस्टल में रहने वाले एक छात्र का दूसरे हॉस्टल के छात्र से किसी बात पर झगड़ा शुरू हो गया. इसके बाद दोनों ने अपने साथियों को भी बुला लिया. इसी दौरान दोनों गुटों ने परिसर के बाहर से भी युवकों को कॉल करके बुला लिया. सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान जमकर डंडे-हॉकियों से आपस में मारपीट हुई, जिसमें दो छात्र घायल हुए हैं. हालांकि कोई भी यह नहीं बता पाया है कि दोनों छात्रों के बीच किस बात पर झगड़ा शुरू हुआ था, जो बाद में इतने बड़े बवाल में बदल गया.

पढ़ें- सीमापार से रची जा रही बंगाल विभाजन की साजिश, जानिए CM ममता बनर्जी ने दी है क्या चेतावनी

पुलिस और यूनिवर्सिटी, दोनों ही चुप

सूत्रों के मुताबिक, मारपीट की सूचना मिलने पर दिल्ली पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक वहां सबकुछ शांत हो चुका था. पुलिस को किसी भी गुट की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है. इसके अलावा यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन भी चुप्पी साधकर बैठा हुआ है. इसके चलते दिल्ली पुलिस ने ANI से दो ग्रुप के बीच निजी विवाद में हुए झगड़े में 2 छात्र घायल होने की पुष्टि की है.

पढ़ें- महाराष्ट्र के व्यापारी को साइबर ठगों ने लगाया 1 करोड़ का चूना, आप भूलकर भी न करें ये गलती

लगातार हो रही है कैंपस में मारपीट

जेएनयू कैंपस में पिछले कुछ सालों के दौरान लगातार मारपीट की घटनाएं हो रही हैं. इनमें से ज्यादातर घटनाएं भाजपा के छात्र संगठन ABVP और वामपंथी दलों के छात्र संगठन AISA के कार्यकर्ताओं के बीच होती रही हैं. जेएनयू कैंपस को AISA का गढ़ माना जाता है, जहां एबीवीपी भी अपनी पैठ बनाने में जुटी हुई है. इसी कारण छोटी-छोटी बात पर बवाल खड़े किए जाते रहे हैं. साल 2020 में जेएनयू में बाहर से पहुंचे गुंडों ने छात्रों और शिक्षकों पर हमला बोल दिया था. इसमें जेएनयू स्टूडेंट यूनियन (JNUSU) की अध्यक्ष आइशी घोष समेत 19 छात्र व 5 शिक्षक बुरी तरह घायल हुए थे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

JNU Clash JNU Controversy JNU Campus Fight