Cyrus Mistry Death: भारत ने अमेजन को दी चेतावनी, Seatbelt से जुड़ा ये प्रॉडक्ट हटाने को कहा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 07, 2022, 11:13 PM IST

मशहूर उद्योगपति साइरस मिस्त्री की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद कारों में सीटबेल्ट का मुद्दा बेहद गर्म हो गया है.

डीएनए हिंदी: टाटा संस (Tata Sons) के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) की मौत के बाद कार में सीटबेल्ट नहीं लगाने के मुद्दे पर केंद्र सरकार बेहद सख्त हो गई है. सरकार ने बाजार में मौजूद उन प्रॉडक्ट्स पर भी गाज गिरानी शुरू कर दी है, जो सीटबेल्ट नहीं लगाने में मदद देते हैं. 

इसी कार्रवाई के तहत केंद्र सरकार ने ऑनलाइन रिटेल कंपनी अमेजन (Amazon) को भी अपने सेल्स प्लेटफॉर्म से एक प्रॉडक्ट हटाने का आदेश दिया है. ये प्रॉडक्ट ऐसी डिवाइस है, जो कार में सीटबेल्ट नहीं लगाने पर बजने वाले अलार्म को बंद करने की सुविधा देता है. 

पढ़ें- Vladimir Putin ने तय की यूक्रेन पर रूस के कब्जे की तारीख, उनकी पार्टी ने की है ये खास घोषणा

बेचना अवैध नहीं, लेकिन सुरक्षा के लिए खतरा

अमेजन की तरफ से बेची जा रही सीटबेल्ट अलार्म को बायपास करने वाली मेटल क्लिप्स की बिक्री अवैध नहीं है, लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसी डिवाइस बड़े पैमाने पर रोड सेफ्टी इश्यू बन सकती है. इसी कारण साइरस मिस्त्री की मौत के बाद ऐसी डिवाइस की स्क्रूटनी शुरू हो गई है.

पढ़ें- पाकिस्तान का इंग्लैंड जितना हिस्सा पानी में डूबा, हर 7 में 1 नागरिक प्रभावित, क्यों हुआ ऐसा हाल?

सरकार ने अमेजन को भेजा है नोटिस

केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने Reuters के साथ सरकार की तरफ से बनाए जा रहे सेफ्टी मानकों को लेकर बात की. उन्होंने कहा, अमेजन पर उपलब्ध मेटल क्लिप्स की सीटबेल्ट स्लॉट्स में इंसर्ट कर उस अलार्म को बायपास कर दिया जाता है, जो अमूमन कार चलाए जाते समय सीटबेल्ट नहीं लगाने पर बजता रहता है. उन्होंने कहा, लोग सीटबेल्ट लगाने से बचने के लिए अमेजन से इन क्लिप्स को खरीदकर इस्तेमाल कर रहे हैं. हमने अमेजन को इन क्लिप्स की बिक्री रोकने के लिए नोटिस भेजा है. हालांकि जब Reuters ने अमेजन को मेल भेजकर उनका पक्ष जानना चाहा तो उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. 

पढ़ें- बाइडेन प्रशासन में एक और भारतीय, पहले जिस कोर्ट में क्लर्क थे, अब वहीं जज बनेंगे अरुण

1.5 लाख लोग एक्सीडेंट में मरे पिछले साल

गडकरी के मुताबिक, भारत में साल 2021 के दौरान 1.5 लाख लोग वाहन एक्सीडेंट में मरे थे. वर्ल्ड बैंक ने पिछले साल कहा था कि भारत में सड़क पर हर चार मिनट में एक मौत होती है. उन्होंने कहा, हम लोग कार की पिछली सीट पर भी सीटबेल्ट लगाना अनिवार्य बना रहे हैं. यह केवल ड्राइवर और उसके बराबर में अगली सीट पर बैठे यात्री के लिए अनिवार्य नहीं होगा. 

पढ़ें- James Webb Telescope ने अंतरिक्ष में कैद की एक और हैरान करने वाली तस्वीर, जानिए क्या हैं इसके मायने?

249 रुपये में मिल रही है ऐसी क्लिप्स

अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर बुधवार को अलग-अलग कंपनियों की बहुत सारी स्मॉल मेटल क्लिप्स लिस्टिंग में मौजूद थी, जिनके ब्योरे में लिखा हुआ था कि यह सभी कार वैरिएंट्स और मॉडलों में सीटबेल्ट अलार्म को एलिमिनेट कर सकती है. अमेजन पर इसकी कीमत 249 रुपये से शुरू थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.