डीएनए हिंदी: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को एक बार फिर भाजपा (BJP) पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने भाजपा को 'सीरियल किलर' का नया नाम दिया. उन्होंने कहा, शहर में सीरियल किलर घूम रहा है, जो सभी सरकारों की हत्या कर रहा है. भाजपा पर 277 विधायक खरीदने का आरोप लगाया और सवाल किया कि इसके लिए 6,300 करोड़ रुपये कहां से आए हैं?
दिल्ली विधानसभा में आयोजित विशेष सत्र में बोल रहे केजरीवाल ने कहा, भाजपा ने कई सरकार गिराई हैं और अब उनकी रुख दिल्ली की तरफ मुड़ गया है. हमारे देश में सरकारों का सीरियल किलर मौजूद है. हर बार एक ही पैटर्न रहता है.
बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्य सरकार ने यह विशेष सत्र दिल्ली में भाजपा के कथित ऑपरेशन लोटस (Operation Lotus) पर चर्चा के लिए बुलाया है. शुक्रवार को चर्चा के बाद इस सत्र को शनिवार के लिए भी बढ़ा दिया गया है.
277 विधायक खरीद चुकी है भाजपा
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा हालिया सालों में 277 विधायकों की खरीद-फरोख्त कर चुकी है. आप प्रमुख ने आरोप लगाया कि भाजपा ने उसके 40 विधायकों को पाला बदलने के लिए रिश्वत देने की कोशिश की है ताकि अरविंद केजरीवाल की सरकार को गिराया जा सके. उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा ने प्रत्येक आप विधायक को 20 करोड़ रुपये की रिश्वत का ऑफर दिया है.
पढ़ें- 'संवैधानिक संस्थानों को तो खरीद लोगे, जनसमर्थन कैसे खरीद पाओगे', हेमंत सोरेन का मोदी सरकार पर निशाना
कहा- विधायक खरीदने के लिए GST से पैसा कमा रही भाजपा
केजरीवाल ने सवाल किया कि दिल्ली में 20 करोड़ का रेट था. अगर 20 करोड़ मे 1 MLA खरीदा है तो 277 विधायकों पर 5,500 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. दिल्ली के लिए 800 करोड़ रखे हैं तो कुल 6300 करोड़ रुपए, ये पैसा कहां से आया है?
फिर खुद ही जवाब देते हुए कहा, GST (Goods and Services Tax) और मुद्रा स्फीति (inflation) से आया यह सारा पैसा दो चीजों में उपयोग हो रहा है. पहला उपयोग विधायकों को खरीदना है और दूसरा उपयोग सरकार के दोस्त अरबपतियों के लोन खत्म करना है. पेट्रोल, डीजल के दाम इसीलिए बढ़ रहे हैं. जब महाराष्ट्र की सरकार गिरानी थी, तब इन्होंने दूध, छाछ, दही पर GST लगा दिया. जनता को पीसकर अरबपतियों के पैसे माफ कर रहे हैं.
पढ़ें- कांग्रेस में तोड़फोड़, परिसीमन और नई वोटर लिस्ट, क्या इस तरह जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाएगी बीजेपी?
कहा- सिसोदिया पर लगाया झूठा आरोप, भाजपा रच रही है साजिश
इन (भाजपा) लोगों ने मिल कर साजिश की है कि दिल्ली की सरकार गिराई जाए. ये दिल्ली की सरकार जब तक खत्म नहीं करेंगे, तब तक ये ऐसा काम करते रहेंगे. केजरीवाल ने कांग्रेस पर भी नाम लिए बिना आरोप लगाया और कहा, सारी राष्ट्र विरोधी ताकतें हमारे खिलाफ साथ आ गई हैं. इन लोगों ने मनीष सिसोदिया पर झूठा आरोप लगाया है.
विपक्ष के विधायकों को किया गया मार्शलों की मदद से बाहर
विशेष सत्र के दौरान भाजपा विधायकों को डिप्टी स्पीकर ने सदन से बाहर करा दिया. डिप्टी स्पीकर ने भाजपा विधायक अजय महावर पर सदन के अंदर रिकॉर्डिंग करने का आरोप लगाया और मार्शल से कहकर सभी भाजपा विधायकों को जबरन बाहर करा दिया.
पढ़ें- भाजपा के लिए वरदान हैं राहुल, कांग्रेस में सिर्फ बचेंगे 'गांधी'- हिमंत बिस्वा सरमा
इसके बाद बीजेपी के सभी विधायक नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी के नेतृत्व में विधानसभा के अंदर ही गांधी प्रतिमा के नीचे धरने पर बैठ गए हैं. उनका कहना है कि नई शराब नीति पर विपक्ष सरकार से सदन में चर्चा चाहता था, लेकिन सरकार इस मुद्दे पर चर्चा करना नहीं चाहती थी., यही वजह है कि उसने विपक्ष के विधायकों को मार्शल आउट कर दिया, ताकि शराब नीति पर उन्हें जवाब ना देना पड़े.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.