डीएनए हिंदी: दिल्ली एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारियों ने एक यात्री को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से 7 बेहद कीमती रिस्टवॉच (Wristwatch) बरामद की हैं. इन हाथ की घड़ियों की कीमत करीब 28 करोड़ रुपये आंकी गई है. इनमें से एक घड़ी ही 27.09 करोड़ रुपये की है. कस्टम अधिकारियों के मुताबिक, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट ( Indira Gandhi International Airport) पर इस यात्री को मंगलवार को हिरासत में लिया गया था. दो दिन पूछताछ में कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाने पर बृहस्पतिवार को सातों रिस्टवॉच जब्त कर ली गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. अब उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
पढ़ें- Thailand: चाइल्ड केयर सेंटर में शूटआउट, 36 की मौत, मरने वालों में 24 बच्चे
60 किग्रा सोना पकड़े जाने के बराबर है ये कार्रवाई
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कस्टम कमिश्नर जुबैर रियाज कामिली (Commissioner of customs Zubair Riaz Kamili) ने PTI से बताया कि इन रिस्टवॉच पर छोटे-छोटे हीरे बड़ी संख्या में लगाए गए हैं. इनमें से एक घड़ी की कीमत ही 27.09 करोड़ रुपये है. यह स्मगलिंग करीब 60 किलोग्राम सोने की स्मगलिंग के बराबर मानी जा सकती है. इस लिहाज से यह कार्रवाई कॉमर्शियल गुड्स की बड़ी खेप को पकड़ने के बराबर है.
पढ़ें- Suella Braverman: भारत के 'अपने ही हुए बेगाने,' भारतीय मूल की ब्रिटिश गृहमंत्री ने देश के खिलाफ मोर्चा
भारतीय ही है आरोपी, दुबई से आ रहा था
कस्टम अधिकारियों ने स्मगलिंग के आरोपी की पहचान सार्वजनिक नहीं की है. हालांकि उन्होंने इतना जरूर बताया है कि आरोपी भारतीय नागरिक ही है और मंगलवार को वह दुबई से भारत लौटा था. इसी दौरान एक सूचना के आधार पर उसके सामान की तलाशी ली गई, जिनमें रिस्टवॉच बरामद हुईं. इनके दस्तावेज वह पेश नहीं कर पाया है.
बरामद घड़ियों में हैं ये मॉडल, जैकब एंड कंपनी की घड़ी है 27 करोड़ की
कस्टम अधिकारियों के मुताबिक, पकड़ी गई सात रिस्टवॉच में Jacob & Co (model: BL115.30a), Piaget limelight stella (SI.No.1250352 P11179), Rolex oyster perpetual date just (Sl. No. Z7J 12418), Rolex oyster perpetual date just (SI. No. 0C46G2 17), Rolex oyster perpetual date just (SI. No. ZV655573), Rolex oyster perpetual date just (Sl. No. 237Q 5385) and Rolex oyster perpetual date just (Sl. No. 86 1R9269) शामिल हैं. इनमें से अकेली जैकब एंड कंपनी की घड़ी ही 27.09 करोड़ रुपये की है, जबकि आरोपी से बरामद बाकी घड़ियों, एक हीरे से सजे सोने के ब्रेसलेट और एक iPhone 14 Pro 256 GB की कीमत मिलाकर कुल जब्त सामान 28.17 करोड़ रुपये का है.
आरोपी का है दुबई में महंगी घड़ियों का शोरूम, दिल्ली में डिलीवरी देनी थी
एक सीनियर कस्टम अधिकारी के मुताबिक, आरोपी यात्री और उसके अंकल का दुबई में महंगी घड़ियों का रिटेल आउटलेट है, जिसकी शाखाएं संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अन्य शहरों में भी फैली हुई हैं. वह इन घड़ियों को दिल्ली में एक हाई-प्रोफाइल क्लाइंट को डिलीवर करने आया था. यह खरीदार गुजरात का बताया गया है, जिसने आरोपी यात्री को दिल्ली में एक फाइव स्टार होटल में मिलने के लिए बुलाया था. हालांकि बाद में यह खरीदार मिलने के लिए नहीं पहुंचा. आरोपी ने जान का खतरा बताते हुए अब तक इस क्लाइंट की पहचान कस्टम अधिकारियों को नहीं बताई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.