Rajendra Pal Gautam की धर्मांतरण मामले में बढ़ेगी मुसीबत, आप के पूर्व मंत्री से कल दिल्ली पुलिस करेगी पूछताछ

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 10, 2022, 09:42 PM IST

आम आदमी पार्टी के नेता राजेंद्र गौतम को धर्मांतरण कार्यक्रम में हिंदू देवी-देवताओं की बुराई करने पर मंत्री पद छोड़ना पड़ा है.

डीएनए हिंदी: हिंदू देवी-देवताओं की निंदा करने पर मंत्री पद गंवाने वाले आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता राजेंद्र पाल गौतम की मुसीबत बढ़ने वाली है. गौतम को दिल्ली पुलिस ने धर्मांतरण कार्यक्रम के मामले में पेश होने के लिए कहा है. गौतम को मंगलवार को बुलाया गया है, जहां उनसे इस कार्यक्रम को लेकर पूछताछ की जाएगी. पांच अक्टूबर को हुए इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने बौद्ध धर्म अपनाने और हिंदू देवताओं को भगवान नहीं मानने की प्रतिज्ञा ली थी. गौतम पर लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए उकसाने का आरोप है. उधर, पद छोड़ने के बावजूद गौतम के तेवर तीखे ही चल रहे हैं. सोमवार को गौतम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर शाब्दिक हमला बोला. उन्होंने पीएम मोदी पर देश में दलितों के खिलाफ अपराध रोकने में नाकाम रहने का आरोप लगाया और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी इस्तीफा देने की मांग की.

पढ़ें- Mulayam Singh Yadav के 8 फैसले जिन्होंने बदला भारतीय राजनीति का लुक

राष्ट्रपति को भेजा गया गौतम का इस्तीफा

राजेंद्र पाल गौतम का दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल से दिया गया इस्तीफा अभी तक पूरी तरह स्वीकार नहीं हुआ है. अब इस इस्तीफे को फाइनल मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा गया है. दिल्ली सरकार ने गौतम का इस्तीफा उपराज्यपाल वीके सक्सेना को भेजा था. उपराज्यपाल कार्यालय के सूत्रों ने सोमवार को गौतम का इस्तीफा मिलने की पुष्टि की. साथ ही बताया कि इसे फाइनल मंजूरी के लिए राष्ट्रपति कार्यालय भेज दिया गया है. राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद ही गौतम का पद से इस्तीफा माना जाएगा.

पढ़ें- 'मुसलमानों से न सामान खरीदो, न कोई काम दो' BJP सांसद प्रवेश वर्मा के बयान पर मचा बवाल

गौतम की जगह दलित को ही मिलेगा मौका

दिल्ली सरकार में गौतम की जगह कौन लेगा, इसकी घोषणा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार को भी नहीं की. सीमापुरी विधानसभा सीट से विधायक गौतम के पास समाज कल्याण मंत्रालय का जिम्मेदारी थी. माना जा रहा है कि केजरीवाल उनकी जगह किसी दलित विधायक को ही मंत्रिमंडल में जगह दे सकते हैं. इस होड़ में अंबेडकर नगर सीट के विधायक अजय दत्त, कोंडली सीट के विधायक कुलदीप कुमार और करोल बाग सीट के विधायक विशेष रवि का नाम सबसे आगे है.

पढ़ें- PM Modi का विपक्ष पर तंज और गुजरातियों को चेतावनी, बोले- भेष बदलकर घुसना चाहते हैं अर्बन नक्सली

गौतम ने ट्वीट किया, 'जातिवादी हरकतों को रोकिए मोदी जी'

गौतम ने उत्तर प्रदेश की एक घटना का कथित वीडियो सोमवार को ट्वीट किया. इस वीडियो में कुछ लोग एक व्यक्ति को अपशब्द कहते हुए पीट रहे हैं. गौतम का कहना है कि पीड़ित दलित समुदाय का है. इसी कारण इस मामले में कार्रवाई नहीं की गई.

गौतम ने ट्वीट में लिखा, इन जातिवादी घटिया हरकतों को रोकिये नरेंद्र मोदी जी, अन्यथा आप इस्तीफा दीजिए... और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तो कानून व्यवस्था संभालने में पूरी तरह विफल हैं. मैं जानता हूं कि आप इतने कमजोर प्रधानमंत्री हैं कि उनसे इस्तीफा भी नहीं ले सकते. आप चिन्ता न करें, मेरा बहुजन समाज जवाब देगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Rajendra pal Gautam AAP Hindu god Arvind Kejriwal