मणिपुर में नीतीश कुमार को बड़ा झटका, JDU के 6 में से पांच विधायक BJP में शामिल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 03, 2022, 10:10 AM IST

नीतीश कुमार

Manipur में इस साल हुए चुनावों में जीत हासिल करने वाले जनता दल (यूनाइटेड) के 6 में से 5 विधायक राज्य में सत्ताधारी भाजपा में शामिल हो गए हैं. इसे बिहार में भाजपा के साथ गठबंधन तोड़कर राजद के साथ सरकार बनाने वाले Nitish Kumar के लिए झटका माना जा रहा है.

डीएनए हिंदी: बिहार (Bihar) में भाजपा को JDU के पटखनी देने का बदला भगवा दल ने मणिपुर (Manipur) में चुकता कर लिया है. जदयू सुप्रीमो नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी मणिपुर में टूट का शिकार हो गई है. मणिपुर में JDU के छह में से 5 विधायक सत्ताधारी बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इन विधायकों ने दो तिहाई से ज्यादा होने के चलते जदयू की राज्य इकाई का विलय भाजपा में कर लिया है. इस बात की घोषणा शुक्रवाार को मणिपुर विधानसभा के सचिव के. मेघजीत सिंह (K Meghajit Singh) ने की. इसे नीतीश कुमार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. 

पढ़ें- INS Vikrant के बाद अब INS Vishal की तैयारी, जानिए देश के तीसरे एयरक्राफ्ट कैरियर का प्लान

इसी साल चुनाव जीते थे पांचों विधायक

भाजपा में शामिल होने वाले जदयू विधायकों में केएच जॉयकिशन, एन सनाते, मोहम्मद अकबउद्दीन, पूर्व पुलिस महानिदेशक एएम खाउटे और थांगजाम अरूण कुमार शामिल हैं. इन सभी ने इसी साल मार्च में हुए चुनावों के दौरान जीत हासिल की थी. विधानसभा चुनावों में जदयू के कुल 6 विधायक जीते थे. जदयू ने यहां भाजपा नेतृत्व वाले NDA के बजाय अकेले उतरते हुए 38 सीट पर चुनाव लड़ा था. इन पांच विधायकों में से खाउटे और अरूण कुमार पहले भाजपा में ही थे, लेकिन विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने जदयू जॉइन कर ली थी. अब मणिपुर में जदयू का एक ही विधायक बाकी रह गया है.

पढ़ें- Global warming Effect: जानिए क्यों चीन की सबसे बड़ी झील सूखी और Pakistan में बन गई इतनी बड़ी Lake?

क्या कहा विधानसभा सचिव ने

विधानसभा सचिव के. मेघजीत सिंह ने कहा कि संविधान की दसवीं अनुसूची के तहत जदयू के पांच विधायकों ने पार्टी की राज्य इकाई का भाजपा में विलय करने का दावा किया था. इस दावे को विधानसभा अध्यक्ष ने स्वीकार करते हुए पांचों विधायकों को भाजपा विधायक के तौर पर मान्यता दे दी है. 

पढ़ें- Jammu-Kashmir में कांग्रेस को खत्म कर रहे Ghulam Nabi Azad, देश की सबसे पुरानी पार्टी का इन राज्यों जैसा होगा हाल

अरुणाचल में भी दे चुकी है जदयू को भाजपा झटका

यह पहला मौका नहीं है, जब भाजपा ने जदयू के विधायक तोड़े हैं. इससे पहले अरुणाचल प्रदेश में भी 2019 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा ने जीतने वाले जदयू विधायकों को अपने खेमे में तोड़ लिया था. अरुणाचल में भाजपा ने सबसे ज्यादा 41 सीट जीती थी, जबकि 7 सीटों पर जीत के साथ जदयू दूसरे नंबर पर रही थी. बाद में जदयू के 6 विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे. जदयू के शेष बचे इकलौते विधायक तेकी कासो को भी पिछले महीने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करा दी थी. बिहार में भाजपा और जदयू के अलगाव के बाद हुई इस कार्रवाई को नीतीश से बदले की कार्रवाई माना गया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Manipur politics bjp JDU BJP JDU Alliance cm nitish kumar which party govt in Manipur Manipur political crisis 2022 Manipur News nitish kumar news nitish kumar age nitish kumar wikipedia nitish kumar wife nitish kumar family nitish kumar child बीजेपी नीतीश कुमार सोनिया गांधी जेडीयू manipur legislative assembly nitish kumar twitter